रामपुर में अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव का फूंका पुतला, देखती रह गई पुलिस
रामपुर, अमृत विचार। हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना को लेकर प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव का पुतला फूंक दिया। हैरानी की बात ये रही कि इस दौरान पुलिस सिर्फ देखती रही।
इस दौरान अधिवक्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मंगलवार को बार एवं लायर्स एसोसिएशन ने प्रदर्शन किया। पुलिस की मौजूदगी में पुतला फूंका गया। वकीलों को न्याय न मिलने पर सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया।
ये भी पढ़ें : रामपुर : बारिश में गिरी मकान की छत, पिता-पुत्र की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत...मचा कोहराम
