अयोध्या : तय वक्त से 5 माह पहले पूरा हो जाएगा रामपथ 

अयोध्या : तय वक्त से 5 माह पहले पूरा हो जाएगा रामपथ 

अयोध्या, अमृत विचार। निर्माणाधीन रामपथ को लेकर दुश्वारियां झेल रहे लोगों के लिए अब सुखद खबर आई है। रामपथ का निर्माण अब सरकार से करार किए गए वक्त से पांच महीने पहले ही पूरा हो जाएगा। इतना ही नहीं एजेंसी ने निर्धारित अनुबंध से पहले कार्य पूरा करने के लिए निर्माण कार्य की रफ्तार तेज कर दी है। करीब 13 किलोमीटर के निर्माणाधीन रामपथ पर दोनों ओर से डामरीकरण भी शुरू हो गया है।

सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक चौड़ीकरण के अन्तर्गत रामपथ का निर्माण किया जा रहा है। सहादतगंज से अयोध्या नयाघाट तक करीब 13 किलोमीटर की सड़क सुंदरीकरण के साथ रामपथ घोषित की गई है। इसमें सीवर, डक्ट, डिवाइडर समेत अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। बता दें कि सरकार से निर्माण एजेंसी आर एंड सी का अनुबंध 20 अप्रैल 24 तक था लेकिन मुख्यमंत्री के लगातार दौरे और प्रमुख सचिव समेत शासन द्वारा निरंतर मानीटरिंग के चलते निर्माण एजेंसी ने तेजी से कार्य शुरू किया। गौरतलब हो कि भव्य श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी जनवरी 15 से 24 के बीच प्रस्तावित है। ऐसे में चुनौती को स्वीकार करते हुए निर्माण एजेंसी ने सड़क निर्माण प्रारम्भ कर दिया है। अब अप्रैल के बजाए निर्माण 15 दिसम्बर तक पूरा किए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिसके चलते अनुबंध से पांच महीने पहले ही निर्माण पूरा हो जाएगा। खास बात यह है कि दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह जानकारी भी साझा की है। उनके साथ प्रमुख सचिव भी मौजूद थे। 

इसलिए किया जा रहा है शीघ्र निर्माण का दावा.. 

निर्माणाधीन रामपथ के दो छोर हैं, पहला सहादतगंज और दूसरा नयाघाट। निर्माण एजेंसी ने दोनों ओर से रोजाना आधे किलोमीटर निर्माण शुरू किया है। बीच में भी निर्माण किया जा रहा है। दावा है कि रोजाना आधे - आधे किलोमीटर का रास्ता तय करते  हुए दिसम्बर तक दोनों छोर मिला दिए जायेगें। 

कोट -

भगवान का कार्य है, पूरा प्रयास है समय से पहले पूरा हो जाए। निरंतर कार्य चल रहा है। यथासंभव प्रतिदिन दोनों ओर आधे किलोमीटर से अधिक निर्माण हो रहा है। 
- प्रदीप शुक्ल, इंजीनियर, निर्माण एजेंसी रामपथ आर एंड सी, अयोध्या

यह भी पढ़ें : बहराइच : डीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को राखी बांध महिलाओं ने लगाई न्याय की गुहार

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

लखनऊ: पुनर्वास विवि. में अराजकता का माहौल, दो छात्रों की लड़ाई में दोनों के सिर फटे, दिव्यांग Students में डर का माहौल!
राहुल गांधी ने कहा- केंद्र की सत्ता में आए तो राजस्थान की तरह स्वास्थ्य बीमा योजना पूरे देश में करेंगे लागू   
Telangana Election Voting Live: तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 36.68% मतदान
नारी, युवा, किसान और गरीब हैं सबसे बड़ी जातियां, इनका उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा: प्रधानमंत्री
आगरा: ताजमहल पर बढ़ती जा रहीं dog bite की घटनाएं, कुत्ते ने पर्यटक पर किया हमला, जगह-जगह काटा, हड़कंप
Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A05, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Advertisement