सुलतानपुर : शिक्षक के पक्ष में उतरा संयुक्त मोर्चा, भरेंगे जेल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। कादीपुर के सरैया मुस्तफाबाद स्थित श्री रामदेव इंटर कॉलेज में हुए बवाल मामले में आरोपित शिक्षक के पक्ष में लामबंदी शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षक संघ के कई संगठनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर शिक्षक के पक्ष में उतर पड़ा है। बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय गेट पर नौ बजे ही दरी बिछाकर कई संघ के अध्यक्षों के नेतृत्व में दर्जन भर शिक्षक धरने पर बैठ गए। 

शिक्षक नेताओं ने डीएम जसजीत कौर, एएसपी विपुल श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने कहा है अगर शिक्षक सतीश मिश्र को एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग द्वारा गंभीर धाराओं जेल भेजा जाता है तो आठ सितंबर को जनपद के सभी शिक्षक, कर्मचारी और बच्चे कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जेल भरो आंदोलन करेंगे। धरने में अशोक सिंह जिलाध्यक्ष, राजबहादुर पाठक जिलाध्यक्ष, शिवनंदन यादव जिलाध्यक्ष, डॉ अजय कुमार सिंह, वैभव रघुवंशी, मनोज वर्मा, बलराम, अशोक, सुरेश बहादुर, रविन्द्र आदि रहे। मोर्चा के सभी जिला अध्यक्षों ने डीआईओएस से मुलाकात कर कहा कि अगर हमारा निर्दोश शिक्षक जेल भेजा जाता है तो सभी शिक्षक बच्चों के साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : बुधवार को नहीं मिला कोई डेंगू मरीज, सीएमओ ने देखा वार्ड

संबंधित समाचार