अयोध्या : बुधवार को नहीं मिला कोई डेंगू मरीज, सीएमओ ने देखा वार्ड 

अयोध्या : बुधवार को नहीं मिला कोई डेंगू मरीज, सीएमओ ने देखा वार्ड 

अयोध्या, अमृत विचार। डेंगू के बढ़ते डंक को लेकर स्वास्थ्य विभाग एलर्ट मोड पर है। बुधवार को जहां डेंगू का कोई भी नया मरीज सामने न आने पर राहत की सांस ली वहीं सीएमओ ने जिला अस्पताल में डेंगू डेडीकेटेड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

बुधवार को जिला अस्पताल के डेंगू डेडीकेटेड वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन ने स्वास्थ्य कर्मियों को बुखार से पीड़ित मरीजों की विशेष निगरानी और जांच के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया गया कि वार्डो में साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। सभी बेड पर मच्छरदानी लगाई जाए और डेंगू मरीजों का नाम पता एवं मोबाइल नंबर रजिस्टर पर सही से अंकित किया जाए। किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीबीडी डॉ पुष्पेंद्र कुमार, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ वी पी त्रिपाठी, जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद और जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ अरविंद श्रीवास्तव मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बहराइच : चकमार्ग पर कर लिया कब्जा, ढाई माह से ग्रामीणों का आवागमन बंद

ताजा समाचार