
उन्नाव: युवती ने फंदा लगाकर दी जान, मचा कोहराम
उन्नाव। उन्नाव की कोतवाली अंतर्गत कंचन नगर में मानसिक परेशान युवती ने गुरुवार दोपहर को फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फंदा टूटने पर तेज आवाज हुई तो घर में मौजूद परिजनों को घटना की जानकारी हुई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। चीख सुन आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
बता दें कि कंचन नगर मोहल्ला निवासी कालीशंकर प्रजापति मजूदरी करते हैं। उनकी 28 वर्षीय बेटी स्वाति उर्फ पूजा मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। जिसका काफी दिनों से इलाज चल रहा था। गुरुवार दोपहर उसकी मां श्रीमती दूध लेने गई थी। इसी दौरान स्वाति ने बरामदे में लगे कुंडे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद फंदा टूट गया तो तेज आवाज हुई।
जिस पर ऊपरी मंजिल पर बर्तन धो रही बड़ी बहन आरती नीचे पहुंची तो उसे घटना की जानकारी हुई। बहन का शव देख वह रोने लगी। चीख सुन आसपास के तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी पिता के साथ पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
यह भी पढ़ें:-केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे की पिस्तौल का लाइसेंस रद्द, डीएम ने की कार्रवाई
Comment List