बरेली: उर्स के दौरान 11 और 12 को बंद रहेंगे विद्यालय
बरेली, अमृत विचार: डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने उर्स के दौरान कई विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। उन्होंने इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, कस्तूरबा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, खलील उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसवी इंटर कॉलेज, डीएवी, राम भरोसे गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 11 सितंबर को अवकाश घाेषित किया है।
इसके अलावा डीएम ने कहा कि उर्स के अंतिम दिन 12 सितंबर को सिर्फ बरेली शहर के सभी यूपी बोर्ड, बेसिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के सभी संस्थान, टेक्निकल कॉलेज, महाविद्यालय, आईटीआई, पॉलिटेक्निक संस्थान भी बंद रहेंगे। डीएम ने कहा कि अगर किसी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या अन्य किसी शिक्षण संस्थान में किसी बोर्ड विश्वविद्यालय की ओर से पूर्व नियोजित परीक्षा निर्धारित है तो वह संचालित होगी।
ये भी पढ़ें - बरेली: बीडीए बोर्ड सदस्य के चुनाव को नगर निगम की विशेष बैठक 14 को
