बरेली: ये पीडब्ल्यूडी के अफसर.. शासन को कर देते हैं गुमराह

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : हॉटमिक्स प्लांट से स्वीकृत 1.20 करोड़ लागत की सड़क को मिट्टी और बजरी का इस्तेमाल कर साधारण ढंग से बनवाए जाने के मामले में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों और ठेकेदार की साठगांठ और ज्यादा साफ हो गई है।

निर्माण खंड के एक्सईएन ने पहले साफ इन्कार किया था कि इस सड़क पर कोई गड़बड़ हुई है, अब चीफ इंजीनियर को रिपोर्ट भेजी है कि सड़क पर डाली गई बजरी हटवा दी गई है और मिट्टी से भरे गड्ढों को अब स्टोन डस्ट से भरा गया है। शासन को भेजी गई यह रिपोर्ट भी फर्जी बताई जा रही है। इसमें यह भी जिक्र नहीं किया गया है कि सड़क का निर्माण ठेकेदार ने मिक्ससौल मशीन से शुरू कराया था।

बुखारा-फरीदपुर मार्ग को टिसुआ-शिवपुरी चौराहे से जोड़ने वाली 12 किमी सड़क का निर्माण हॉटमिक्स प्लांट से होना था। इसे साधारण मिक्ससौल मशीन से बनाया जा रहा था, वह भी मिट्टी और बजरी का इस्तेमाल कर काफी खराब गुणवत्ता के साथ। सड़क पर जगह-जगह बजरी डलवाने के साथ गड्ढों को मिट्टी से भरवा दिया गया था।

अमृत विचार में यह धांधली प्रकाशित होने के बाद शासन ने रिपोर्ट मांगी तो विभाग में खलबली मची लेकिन इसके बावजूद मामले पर लीपापोती कर दी गई। एक्सईएन राजीव अग्रवाल ने शासन और उच्चाधिकारियों को भेजी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि काम मिक्ससौल से कराने का पता चलने पर ठेकेदार को नोटिस जारी कर चेतावनी दी थी। सड़क पर पड़ी बजरी को हटवा दिया गया। जहां-जहां गढ्ढे थे, उन्हें स्टोन डस्ट से भरवाकर नए सिरे से रोल कराया जा रहा है।

उधर, इलाके के लोग सड़क से बजरी हटवाने और गड्ढों को स्टोन डस्ट से भरने के दावे को झूठा बता रहे हैं। मिक्ससौल से काम शुरू कराने का जिक्र रिपोर्ट में न करने की वजह से एक्सईएन पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि अब ठेकेदार ने मिक्सौल और रोलर मशीन को मौके से हटवा दिया है।

एक्सईएन की रिपोर्ट- जेई और एई कर रहे थे लगातार निरीक्षण: एक्सईएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य का समय-समय पर जेई और एई की ओर से निरीक्षण किया जाता है। इससे साफ है कि सड़क निर्माण में धांधली उनकी जानकारी में थी।

यह भी कहा जा रहा है कि जिस ठेकेदार का टेंडर मंजूर हुआ था, वह सिर्फ एक बार आया। इसके बाद उसने किसी स्थानीय ठेकेदार को काम सौंप दिया। जेई की आंखों के सामने इसके बाद सारे मानक ताक पर रखकर काम शुरू करा दिया गया।

एई बोले- ठेकेदार से चूक हो गई, हॉटमिक्स सड़क ही बनेगी: एई ओमकार सिंह ने बताया कि हॉटमिक्स सड़क ही प्रस्तावित थी, मिक्सौल मशीन मंगाकर सड़क डालने की तैयारी कर रहे ठेकेदार से इसमें चूक हुई है। बांड देखने के बाद ठेकेदार को हिदायत दी गई है कि सड़क का निर्माण हॉटमिक्स प्लांट से ही होगा। सड़क किनारे पड़ी बजरी हटाने के लिए भी ठेकेदार को निर्देश दिए जा चुके हैं। जल्द ही नए सिरे से काम शुरू कर दिया जाएगा।

सड़क का निर्माण हॉटमिक्स प्लांट की जगह मिक्सौल मशीन से किए जाने का पता चलने पर जवाब मांगा गया था। ठेकेदार को एक्सईएन ने चेतावनी दी है। सड़क किनारे डाली गई बजरी हटाने के साथ जिन जगहों पर गड्ढे हैं, उन्हें ठीक ढंग से भरा जा रहा है। - संजय कुमार तिवारी, चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी

ये भी पढ़ें - बरेली: उर्स के दौरान 11 और 12 को बंद रहेंगे विद्यालय

संबंधित समाचार