अयोध्या: फीडर लाइन में गड़बड़ी से पूरा के 40 गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप, 50 हजार की आबादी प्रभावित
पूराबाजार, अयोध्या,अमृत विचार। फीडर लाइन में तकनीकी खराबी आने के चलते पूराबाजार ब्लाक के चालीस गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। करीब पचास हजार की आबादी बिन बिजली बेहाल हो गई है। शिकायत के बाद भी अभी तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। मामला विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के फीडर नरायनपुर का है।
बताया जाता है कि शुक्रवार आधी रात के बाद नरायनपुर के हनुमत नगर बाजार, डिहवा, पलिया रिसाली, चिरैधापुर, नरायनपुर, कछौली, खनुवावां, कोडरी बाजार, लक्ष्मीदासपुर, झलियावां पण्डा का पुरवा, कर्मा, लोहारा का पुरवा, कर्मा डिहवा, सकरी का पुरवा, गड़ेरिया का पुरवा, अंकवारा, गजराज का पुरवा, डिहवा, मोहतशिमपुर, कोडरी चौराहा, भवानीपुर चौराहा, भवानीपुर गांव, अंजना, भिदूरा, सूरापुर, दतिया, रामपुर सरधा, सुरजी विरवा, कर्मा चौराहा, पुरखेपुर बाजार, पुरखेपुर समेत 40 गांवों की आपूर्ति ठप हो गई।
भिदूरा के सुरेंद्र तिवारी, अशोक तिवारी, हरिनरायनपुर के सदानंद पाण्डेय, केदारनाथ पाण्डेय, गंगौली के राजेश पाठक, कपिलदेव सिंह, कर्मा के पूर्व प्रधान राम जन्म वर्मा, लवकुश वर्मा, कोडरी चौराहा के राम प्रसाद, राम सजीवन ने बताया कि 1 बजे रात में बिजली कट गई। पूरी रात लाइनमैन से लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया लेकिन किसी का फोन नहीं उठा। अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद राकेश प्रसाद ने बताया कि रात में नरायनपुर फीडर की लाइन खराब हो गई थी। जिसे दुरुस्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : नगर कोतवाली के अपराध निरीक्षक बदले,कई चौकी प्रभारियों में भी फेरबदल
