रुद्रपुर: वर्षों से फरार कुख्यात ईनामी बदमाशों की अब खैर नहीं...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

मनोज आर्या,रुद्रपुर, अमृत विचार। ऊधमसिंहनगर से शेर की खाल गिरोह का खात्मा करने के बाद अब कुमाऊं एसटीएफ ने कुमाऊं के टॉप ग्यारह इनामी बदमाशों को दबोचने की चुनौती स्वीकार कर ली है। जिसके लिए कुमाऊं एसटीएफ ने एक लाख से लेकर पचास हजार तक के फरार बदमाशों की सूची तैयार कर ली है। जिन पर हत्या,हत्या के प्रयास,अपहरण और जालसाजी के मुकदमे पंजीकृत है और कई वर्षो से पुलिस की पकड़ से बाहर है।

बताते चले कि जुलाई माह से लेकर सितंबर माह 2023 को कुमाऊं की एसटीएफ ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर बाघ और शेर की खाल गिरोह का नेटवर्क ध्वस्त कर दिया था और गैंग से जुड़े सभी दस अहम भूमिका निभाने वालों की गिरफ्तारी की थी। जिसके बाद कुमाऊं एसटीएफ ने अब कुमाऊं के ग्यारह कुख्यात इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी का बीड़ा स्वीकार किया है। जो वर्ष 2002 से लेकर वर्ष 2020 तक के अपराधी है।

जिनका हत्या,हत्या के प्रयास,अपहरण व धोखाधड़ी के मुकदमे पंजीकृत है और पिछले कई सालों से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे थे। एस टीएफ से मिली जानकारी के अनुसार कुमाऊं के टॉप ग्यारह की सूची में एक लाख से लेकर पचास हजार तक के इनामी बदमाश शामिल है और बेहद शातिर किस्त के अपराधी है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए ठोस रणनीति बनाई जा रही है।

सूची के आधार पर नैनीताल के रहने वाले अतुल बिष्ट पर एक लाख रुपये,रामनगर के किशोर राम पर एक लाख,लोहाघाट के प्रकाश पंत पर एक लाख और नई दिल्ली के रजनीश सिंह पर एक लाख का ईनाम घोषित है। इसके अलावा नई दिल्ली के महेश आगरी पर पचास हजार,नई दिल्ली के रविंद्र सिंह पर पचास हजार,पिथौरागढ़ के जगदीश पुनेठा पर पचास हजार,हल्द्वानी के सुमित वार्ष्णेय पर पचास हजार,चंपावत के तेज सिंह पर पचास हजार रुपये,नेपाल के रहने वाले गोपाल दत्त जोशी पर पचास हजार रुपये,बैरीनाग के पूरन सिंह पर भी पचास रुपये का इनाम घोषित है। जो पिछले कई सालों से फरारी काट रहे है। कुमाऊं के इन सभी इनामी बदमाशों हत्या,हत्या के प्रयास,अपहरण व धोखाधड़ी के मुकदमे पंजीकृत है। जिनकी गिरफ्तारी पिछले कई सालों से पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।

कुमाऊं के थानों से मांगी अपराध की रिपोर्ट
रुद्रपुर। कुमाऊं के टॉप ग्यारह इनामी फरार बदमाशों की सूची बनाने के बाद एसटीएफ ने सभी वांछितों के अपराध स्थल से संबंधित थानों से अपराध संबंधी एक रिपोर्ट मांगी है। जिसमें फरार बदमाशों के अपराध की धारा,फरारी का समय,उसका पैतृक गांव या पता आदि रिपोर्ट मांगी है। इसमें से कुछ अपराधियों का डाटा एसटीएफ ने मुहैया करा लिया है। मगर अभी कुछ फरार अपराधियों की कुंडली अभी आनी बा की है। जिसके बाद एसटीएफ एक साथ वांछितों के खिलाफ अभियान चलाकर गिरफ्तारी की कार्रवाई करेगी।


2023 में हो चुके 15 इनामी बदमाश गिरफ्तार
रुद्रपुर। कुमाऊं एसटीएफ की टीम ने वर्ष 2023 की जनवरी माह से लेकर अगस्त माह तक अभियान चलाकर 15 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जिसमें गिरफ्तार बदमाशों पर कई संगीन अपराधिक मामले पंजीकृत थे और गिरफ्तारी नहीं होने पर सभी आरोपियों पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित हो चुका था। मगर एसटीएफ ने 25 हजार के ज्यादातर बदमाशों को गिरफ्तार कर चुका है,लेकिन इस बार एसटीएफ के सामने एक लाख से लेकर पचास हजार रुपये के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की चुनौती है।

कुमाऊं के टॉप ग्यारह इनामी फरार बदमाशों की संबंधित थानों से एक सूची बनाकर तैयार की गई है। इसके अलावा थानों से एक रिपोर्ट भी मंगवाई गई है। जिसके बाद एसटीएफ संयुक्त अभियान चला कर फरार इनामी बदमाशों की सुरागरसी व आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर गिरफ्तारी के प्रयास करेगी। जल्द ही एसटीएफ को ईना मी बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त होगी।
- एसपी सिंह,एसटीएफ प्रभारी,कुमाऊं मंडल

संबंधित समाचार