गणेश चतुर्थी से पहले होगा महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार: सुनील तटकरे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोल्हापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा -अजीत पवार समूह) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार और विभिन्न जिला संरक्षक मंत्रियों की लंबित नियुक्तियां आगामी 'गणेश चतुर्थी' से पहले पूरी कर ली जाएंगी।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने G-20 रात्रिभोज में विपक्ष के नेता को आमंत्रित नहीं करने पर की मोदी सरकार की निंदा

 तटकरे ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य मंत्रिमंडल विस्तार और विभिन्न जिलों में अभिभावक मंत्रियों की नियुक्ति सत्तारुढ़ 'महायुति' गठबंधन सहयोगियों के बीच चर्चा के बाद गणेश चतुर्थी से पहले सर्वसम्मति से कर लिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जुलाई में एकनाथ शिंदे कैबिनेट में शामिल होने से पहले हुयी बातचीत क अनुसार पार्टी के सभी नौ मंत्रियों को संरक्षक मंत्री बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा, “ शरद पवार हमारे लिए 'दैवत' (भगवान) के तुल्य हैं और आगे भी रहेंगे, लेकिन हमारे नेता श्री अजीत पवार ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और राज्य मंत्रिमंडल में शामिल होने का राजनीतिक निर्णय लिया और हम दृढ़ता से उनके साथ हैं।” तटकरे ने कहा, “हालांकि हम (शरद) पवार का 'दैवत' के रूप में सम्मान करते हैं, इसलिए उन्हें (सरकार में शामिल होने के लिए) अजित दादा को अपना 'आशीर्वाद' देना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि अगर श्री उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन की सहयोगी हो सकती हैं, तो अजित पवार ने शिंदे सरकार और राजग में शामिल होकर कुछ भी गलत नहीं किया। राकांप में घटित हालिया घटनाक्रम के तहत राकांपा -शरद पवार समूह की ओर से चुनाव आयोग (ईसी) को दिए गए जवाब पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उचित निर्णय लेगा क्योंकि यह एक स्वायत्त संस्था है।

उन्होंने कहा कि राकांपा-अजित पवार ने फ्लेक्स बोर्डों पर शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है, क्योंकि उन्होंने ऐसा नहीं करने के लिए कहा है। तटकरे ने कहा, “ शरद पवार ने कहा था कि अगर उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया तो वह अदालत जाएंगे। इसलिए हमने उनका इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है, ताकि उन्हें इस मुद्दे पर अदालत न जाना पड़े।”

 अजित पवार के राज्य के मुख्यमंत्री बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा “पार्टी का हर कार्यकर्ता यही चाहता है, लेकिन हम इस मुद्दे पर जल्दबाजी नहीं करेंगे, क्योंकि हम यथार्थवादी हैं और राजग भागीदार और 'महायुति' घटक के रूप में एकजुट होकर सभी निर्णय लेंगे।” 

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा- भारत कनाडा का है महत्वपूर्ण साझेदार

संबंधित समाचार