
आईएमए चुनाव: आमने-सामने की टक्कर में डॉ. अमित पर भारी पड़े डॉ. आरके सिंह
बरेली, अमृत विचार। सत्र 2024-25 के लिए डॉ. आरके सिंह आईएमए के अध्यक्ष होंगे। रविवार को दिन में हुए चुनाव के बाद शाम को मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिए। डॉ. आरके सिंह ने आमने-सामने की टक्कर में अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ. अमित खन्ना को 77 वोटों से पराजित किया। उपाध्यक्ष के पद पर डॉ. आरके भास्कर और डॉ. राजकुमारी मित्तल निर्वाचित हुईं। ट्रेजरार पद के चुनाव में डॉ. निकुंज गोयल ने डॉ. सुमित अग्रवाल को हराया।
रविवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ट्रेजरार समेत तीन पदों के ही लिए मतदान हुआ क्योंकि शेष पदों पर पहले ही उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया था। सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई जिसमें पहला वोट डॉ. सुनील और डॉ. सुधा यादव ने डाला। इसके बाद एक-एक कर डॉक्टर मतदान करने आते रहे। दोपहर करीब 12 बजे बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल, कुलपति डॉ. लता अग्रवाल, प्रति कुलपति डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. अर्जुन अग्रवाल और डॉ. चीना गर्ग ने भी वोट डाला। शाम पांच बजे वोटिंग खत्म होने के बाद मतों की गणना शुरू हुई।
मतगणना के दौरान सभी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों बेचैनी का माहौल बना रहा। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवारों ने समर्थकों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया जबकि हारे प्रत्याशियों के खेमों में मायूसी छा गई। आईएमए अध्यक्ष निर्वाचित हुए डॉ. आरके सिंह को बधाई देने वालों का तांता लग गया। मतगणना में इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन डॉ. सत्येंद्र सिंह, डॉ. रवीश अग्रवाल, डा. विनोद पागरानी, डॉ. राजीव गोयल, डॉ. मनोज और डॉ. एमके छाबड़िया आदि मौजूद रहे।
किसको मिले कितने वोट
आईएमए चुनाव
866 है मतदाताओं की कुल संख्या
653 सदस्यों ने ही किया मतदान
656 सदस्यों ने डाले थे पिछले चुनाव में वोट
डॉ. आरके सिंह, निर्वाचित अध्यक्ष
363 वोट
डॉ. अमित खन्ना, पराजित प्रत्याशी
286 वोट
डॉ. आरके भास्कर, निर्वाचित उपाध्यक्ष
422 वोट
डॉ. राजकुमारी मित्तल, निर्वाचित उपाध्यक्ष
465 वोट
डॉ. निकुंज गोयल, निर्वाचित ट्रेजरार
379 वोट
एक अक्टूबर से नई कार्यकारिणी शुरू करेगी काम
इलेक्शन कमेटी के सदस्य डॉ. विनोद पागरानी ने बताया कि अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह कार्यकाल एक साल बाद शुरू होगा। उन्हें एक अक्टूबर से चार्ज मिलेगा। पिछले वर्ष में निर्वाचित हुए डॉ. राजीव गोयल अब नए अध्यक्ष होंगे। अध्यक्ष का चुनाव एक साल पहले हो जाता है।
पूरी कर्मठता से हल करेंगे डॉक्टरों की समस्याएं: डॉ. आरके सिंह
वर्ष 2024-25 के लिए आईएमए के अध्यक्ष चुने गए डॉ. आरके सिंह ने कहा कि सदस्य चिकित्सकों के प्रति आईएमए का जो दायित्व है, उसे वह पूरी कर्मठता के साथ पूरा करेंगे। आजकल डॉक्टरों और मरीजों के बीच सामंजस्य की कमी देखी जा रही है, इसे भी दूर करने का प्रयास करेंगे। निजी चिकित्सकों की परेशानियों काे दूर कराने के लिए शासन से प्रशासन तक प्रयास किया जाएगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: छात्रों को फिर धमकी- पैसे नहीं दिए तो फेल कर दूंगा
Comment List