UP: सिपाही का छुट्टी मांगने का अनोखा अंदाज, लेटर देख छूट जाएगी आपकी हंसी, एक अच्छा रिश्ता आया... शादी की उम्र निकल रही
फर्रुखाबाद में अनोखे अंदाज में सिपाही ने छुट्टी के लिए सीओ को लेटर लिखा।
फर्रुखाबाद में अनोखे अंदाज में सिपाही ने छुट्टी के लिए सीओ को लेटर लिखा। जिसमें उसने लिखा कि एक अच्छा रिश्ता आया है। शादी की उम्र निकल रही है।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फर्रुखाबाद जिले के थाना कादरीगेट में तैनात सिपाही राघव चतुर्वेदी द्वारा लिखा गया एक प्रार्थनापत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सीओ को प्रार्थनापत्र देकर उसने लिखा कि उसे कन्या दर्शन को जाना है। उसके पिता भी पुलिस विभाग में तैनात हैं। पुलिस कर्मियों के बच्चों के शादी के रिश्ते न के बराबर आते हैं।
नौकरी लगने के तीन वर्ष पूरे हो गए। लेकिन अभी तक रिश्ता नहीं मिला। कुछ दिन पहले पिता ने फोन पर बताया कि शादी का रिश्ता आया है। लड़की देखने चलना है। शादी की उम्र भी निकली जा रही है। ऐसे में पांच दिन का अवकाश देने की मांग की।
सिपाही के छुट्टी मांगने का अनोखा तरीका देख सीओ सिटी ने पांच दिन की सीएल स्वीकृत कर दी। इंस्पेक्टर विनोद शुक्ला ने बताया कि समय-समय पर जरूरतमंद दरोगा व सिपाहियों को छुट्टी दी जाती है। छुट्टी देने में कोई समस्या नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सिपाही का पत्र महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
