अयोध्या पहुंची एसएसएफ की दो कंपनी, संभालेगी आरजेबी परिसर की सुरक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। सोमवार की देर शाम विशेष सुरक्षा वाहिनी की दो कंपनी जनपद पहुंची। पुलिस लाइन में सीओ लाइन और सीओ अयोध्या एसके गौतम ने एसएसएफ के जवानों और अधिकारियों का स्वागत किया। जल्द ही इन जवानों को राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया जाएगा।

गौरतलब है कि शासन ने राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा व्यवस्था विशेष सुरक्षा वाहिनी के हवाले किए जाने का निर्णय लिया था और कुछ दिन पूर्व ही शासन की ओर से अयोध्या में डिप्टी कमांडेंट के रूप में सोनभद्र की विशेष सुरक्षा वाहिनी 6 में तैनात आइपीएस अधिकारी अभय कुमार मिश्र को तैनाती दी थी। जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी के बीच विशेष सुरक्षा वाहिनी को दो कंपनी कंपनी कमांडर ओपी यादव के नेतृत्व में जनपद पहुंची। सीओ लाइन आशीष निगम ने बताया कि विशेष सुरक्षा वाहिनी की एक कंपनी लखनऊ और एक कंपनी गोरखपुर से आई है। सभी को स्वागत के बाद पुलिस लाइन में रोका गया है। अधिकारियों के निर्देश पर कंपनी को सुरक्षा ड्यूटी में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें : बहराइच : करंट लगने से दो महिलाओं की मौत

संबंधित समाचार