देशभक्ति जगाता है मेरी माटी मेरा देश अभियान : लल्लू सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नंदीग्राम मंडल के ग्राम पंचायत धर्मदासपुर में सांसद लल्लू सिंह के नेतृत्व में घर-घर संपर्क करके मिट्टी का संग्रह किया।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश अभियान हमारे भीतर देश भक्ति की भावना समाहित करता है। भाजपा प्रत्येक परिवार से संवाद स्थापित कर उन्हें अभियान से जोड़ रही है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के विचारों को आत्मसात करते हुए हम उनके सपनों के भारत निर्माण में प्रत्येक व्यक्ति के योगदान का संकल्प ले रहे है। 

उन्होंने कहा कि आज भारत की पहचान वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली देश के रूप में हो रही है। उन्होंने बताया कि आज भारत दुनिया के कई देशों के लिए पथ प्रदर्शक बना हुआ है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमर नाथ वर्मा,भाजपा नेता रमाकांत पांडेय, धर्मराज , प्रधान सुनील शंकर यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -अमेठी : अध्यापक की दबंगई, कक्षा 10 के छात्र को पीटा - परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

संबंधित समाचार