शाइस्ता परवीन के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, मनी लांड्रिंग केस में दाखिल की चार्जशीट
प्रयागराज, अमृत विचार। मनी लांड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ईडी की टीम ने लखनऊ की कोर्ट में आरोप पत्र पेश करते हुए जांच में पाए गए साक्ष्य को भी प्रस्तुत किया हैं। अब टीम शाइस्ता के करीबियों के खिलाफ भी विवेचना कर कार्रवाई करेगी।
उमेश पाल हत्याकांड के मामले में अतीक अहमद की बेगम शाइस्ता वांछित चल रही है। उस पर प्रयागराज की पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा है। मालूम हो कि अतीक के खिलाफ तीन साल पहले ईडी ने केस दर्ज किया था। मनी लांड्रिंग के केस मे अपराध के जरिए अर्जित चल, अचल और बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ था।
गुजरात के साबरमती जेल में बंद रहे अतीक का बयान भी ईडी ने जेल मे ही दर्ज किया था। फिर अतीक और शाइस्ता के नाम पर खोले गए खाते के साथ अंदावा झूंसी स्थित बड़ी प्रापर्टी को जब्त किया था। दोनों प्रापर्टी की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये से अधिक थी। अंदावा की जमीन शाइस्ता के नाम पर थी। जिस पर कोल्ड स्टोरेज चलया जा रहा था।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : बदायूं मामले को लेकर भड़के शिक्षक, बीएसए के निलम्बन की मांग
