हल्द्वानी: ठगा और कार भी चुरा ले गए शातिर, एजेंटों की पुलिस से गुहार

हल्द्वानी: ठगा और कार भी चुरा ले गए शातिर, एजेंटों की पुलिस से गुहार

हल्द्वानी, अमृत विचार। धनलक्ष्मी इंटर प्राइजेज  के नाम पर बड़ी ठगी को अंजाम देने वाले जालसाज कार चोर भी निकले। इधर, वो एजेंट जो धनलक्ष्मी के ठगों की नौकरी करते थे वो अब पुलिस की चौखट पर हैं और लोगों से बचाने की गुहार लगा रहे हैं। फिलहाल तो पुलिस ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
   

लमगड़ा अल्मोड़ा निवासी भुवन सिंह पुत्र प्रेम सिंह ने बताया कि 5 माह पूर्व अंकुश गुप्ता, मनीष कुमार और धन सिंह ने 5 माह पूर्व गोविंदपुरम शिवालिक टॉवर में धन लक्ष्मी इण्टरप्राइजेज के नाम से कार्यालय खोला था। 1500 रुपये जमानत राशि लेकर लोगों को भर्तियां की गईं। कंपनी में डेली उपयोग के लिए भुवन के भाई रमेश सिंह बिष्ट प्रतिदिन एक हजार रुपये अपना टवेरा वाहन किराये पर लगाया। बीते अगस्त को भुवन ने भी स्विफ्ट कार खरीदा।

उक्त वाहनों के साथ उनके दोस्त मनोज पांडे ने भी अपनी बुलेरो गाड़ी कंपनी की पार्किंग कुछ दिन के लिए खड़ी की थी, क्योंकि बारिश की वजह से रास्ते खराब थे। गाड़ियां उन्होंने कंपनी में काम करने वाले भतीजे हिमांशु के कहने पर खड़ी कीं और चाबियां कंपनी में रख दी। 11 सितंबर को जब वह गाड़ी लेने पहुंचे तो वह गायब मिलीं। हालांकि टवेरा वहां मिल गई, जहां कंपनी के कर्मचारी रहते थे। 
   

इधर, कंपनी में एजेंट के तौर पर काम करने वाले राजेंद्र सिंह गौड़, माला सहाय, ज्योति सिंह, विजय सिंह, विशाल मौर्य, मृत्युंजय पांडे, संदीप चौधरी, राज तिवारी, अभिषेक और सौरभ ने भी मुखानी पुलिस को तहरी दी और कहाकि लोग उन्हें पैसों के लिए परेशान कर रहे हैं। उक्त तीनों ने भी ठगों पर कार्रवाई की मांग की है। 

Post Comment

Comment List