लखनऊ: जलभराव से निजात को बनेंगे चार पंपिंग स्टेशन, गोमती नगर विस्तार और बसंतकुंज योजना में होंगे स्थापित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मंडलायुक्त ने एलडीए में बैठक कर दी मंजूरी

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर विस्तार और बसंतकुंज योजना में चार पंपिंग स्टेशन बनाएगा। इससे शहर की आबादी को जलभराव से निजात मिलेगी। जिसकी मंजूरी लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दी है।

गुरुवार को मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण में विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके बाद शहर में बारिश से हुए जलभराव पर चर्चा कर पंपिंग स्टेशन बनाने पर सहमति जताई। जिसका प्रस्ताव उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से मांगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि बसंतकुंज योजना के मद से गऊघाट व बरीकलां में दो पंपिंग स्टेशन व गोमती नगर विस्तार योजना के मद से जनेश्वर मिश्र पार्क समेत दो स्थानों पर पंपिंग स्टेशन बनाना उचित रहेगा। इससे यहां जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी।

मंडलायुक्त ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए चिह्नित स्थानों पर पंपिंग स्टेशन बनाने की स्वीकृति प्रदान की। बताया कि 5 से 10 एमएलडी क्षमता के स्टाॅर्म वाॅटर पंपिंग स्टेशन बनेंगे। जो शहर की बड़ी आबादी को बारिश में जलभराव की समस्या से निजात दिलाएंगे। जल्द स्थल का निरीक्षण व सर्वे आदि कार्य करा लें। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता एके सिंह, एसडीएम शशिभूषण पाठक आदि रहे।

ग्रीन कॉरिडोर की खराब प्रगति पर ठेकेदार को फटकार
मंडलायुक्त ने ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के कार्यों की समीक्षा तो आईआईएम रोड से पक्का पुल तक सड़क निर्माण की प्रगति संतोषजनक न होने पर ठेकेदार को फटकार लगाई और समय से पूर्ण करने की चेतावनी दी। साथ ही ग्रीन काॅरिडोर के एलाइनमेंट में बाधा बन रही हाईटेंशन लाइन, पाइप लाइन आदि विद्युत विभाग, जल निगम, सिंचाई विभाग व नगर निगम को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। वहीं, हेरिटेज जोन में एएसआई की अनुमति न मिलने से फ्रेगरेंस पार्क, गुलाब पार्क, क्लाॅक टावर व चटोरी गली के कार्यों में आ रही अड़चन को लेकर नाराजगी जताई। एएसआई के अधिकारियों से एक सप्ताह में अनुमति मांगी।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद बड़ा हादसा: फ्लाईओवर से नीचे गिरी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, 20 यात्री घायल

संबंधित समाचार