हरदोई के पास बालामऊ स्टेशन पर भिड़े वेंडर, जमकर हुई मारपीट - देखें Video
हरदोई, अमृत विचार। बालामऊ रेलवे स्टेशन शुक्रवार सुबह जंग का मैदान बन गया। यहां सुबह तकरीबन 7: 30 बजे जैसे ही 13010 डाउन दून एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर पहुंची वैसे ही ट्रेन के अंदर मौजूद वेंडरों और प्लेटफार्म के वेंडर आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि खाद्य वस्तुओं को बेचने से सम्बंधित विवाद में दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। वेंडरों ने अपनी केतली की खौलती हुई चाय प्लेटफार्म पर फेंक दी, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर एक जीआरपी का जवान पहुंचा भी लेकिन वो भी केवल वीडियो बनता नजर आया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कराया।
ये पहला वाकया नहीं है,पहले भी बालामऊ और हरदोई रेलवे स्टेशन पर इस तरह की मारपीट वेंडरों के बीच हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार मुरादाबाद से लखनऊ के बीच अवैध वेंडरों की भरमार है। अक्सर खाने-पीने की चीजों को बेचने के लिए ये केवल आपस में ही नहीं बल्कि यात्रियों से भी मारपीट करने से नहीं चूकते हैं।
हरदोई के पास बालामऊ स्टेशन पर वेंडरों में मारपीट, मची अफरातफरी - देखें Video pic.twitter.com/EHxN63n8cv
— amrit vichar (@amritvicharlko) September 15, 2023
ये भी पढ़ें - Lucknow crime news : लंदन में बैठकर युवक को सोशल साइट से फंसाया, विदेशी महिला ने 11 लाख ठगे
