मुरादाबाद : महानगर के जलभराव वाले मोहल्लों में बढ़ा डेंगू का खतरा
डेंगू की दृष्टि से संवेदनशील जामा मस्जिद, नवाबपुरा आदि मोहल्लों में भरा है पानी, बारिश के ठहरे पानी में पनप रहे मच्छरों के लार्वा
मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर के जलभराव वाले मोहल्लों में डेंगू व अन्य संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। रामगंगा नदी के किनारे बसे जामा मस्जिद, नवाबपुरा, आशियाना फेज दो, रामगंगा विहार, नवाबपुरा, बंगलागांव, सूरजनगर में जलस्तर कम होने के बाद ठहरे पानी में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। जिससे डेंगू मरीजों की संख्या अधिक होने की संभावना बनी है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से गंभीरता न दिखाने के चलते यह इलाके डेंगू और संक्रामक बीमारियों का केंद्र बन सकते हैं।
जिले में अब तक डेंगू से कोई मौत भले ही नहीं विभाग के अधिकारी मान रहे हैं। लेकिन डेंगू रोगियों की बढ़ती संख्या से उन्हें भी इंकार नहीं है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने पोर्टल के आंकड़े गिनाकर बताया कि अब तक 212 डेंगू संक्रमित मरीज एलाइजा जांच में पाॅजिटिव पाए गए हैं। लेकिन उन्होंने रैपिड टेस्ट में एनएस-1 पॉजिटिव मरीजों को संभावित माना। कहा कि इनकी एलाइजा जांच कराने के बाद ही हम डेंगू की पुष्टि मान सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि जिला अस्पताल के अलावा अन्य किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में एलाइजा जांच की सुविधा नहीं है। महानगर के बड़े नर्सिंग होम और निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में ही इसकी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट तीन से चार दिन बाद मिल रही है। जिससे डेंगू के लक्षण वाले मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो रहा है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह का कहना है कि डेंगू के मरीज महानगर के मोहल्लों और देहात क्षेत्र में मिल रहे हैं। पोर्टल पर अब तक 212 एलाइजा जांच के आधार पर डेंगू मरीज पुष्ट हुए हैं। एलाइजा जांच कराने में तेजी लाने के लिए लैब संचालकों को भी निर्देश दिया है। केवल प्लेटलेट्स कम होने पर मरीज को डेंगू धनात्मक न मानने के लिए भी कहा है।
डेंगू के लिए यह है महानगर के संवेदनशील क्षेत्र
डेंगू के मरीजों के मिलने के आधार पर महानगर में सर्वे के आधार पर संवेदनशील क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं। जिसमें सभी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मोहल्ले हैं। करुला, पीएसी, कटघर, असालतपुरा, आशियाना, किसरौल, लाल मस्जिद, लालबाग, लाइनपार, मकबरा, बंगलागांव, मुगलपुरा, बारादरी, बरबलान, नागफनी, नवीननगर, नवाबपुरा, बुद्धिविहार, पुलिस लाइंस, चक्कर की मिलक, चंद्रनगर, पंडित नगला, पीरजादा, सिविल लाइंस, पीटीसी, रामगंगा विहार, टीडीआई सिटी, सूरजनगर, दौलतबाग, तहसील स्कूल, दीवान का बाजार, गंगा मंदिर, डबल फाटक, गोविंदनगर, गलशहीद, हरथला, जामा मस्जिद, जयंतीपुर, कच्चाबाग, कचहरी, आजाद नगर, बैंक कालोनी, बुध बाजार, दिनदारपुरा, दीनदयाल नगर, डिप्टीगंज, एकता विहार, गुलाबबाड़ी, गुरहट्टी, हिमगिरि कॉलोनी, जामा मस्जिद, जिगर कॉलोनी, काशीराम नगर, खुशहालपुर, कोतवाली, लाकड़ी, गागन तिराहा, मझोला, मालवीय नगर, मंडी चौक, मान सरोवर कॉलोनी, मिलन विहार, नया गांव, नया मुरादाबाद, पीतलनगरी है।
ये भी पढ़ें:- एशियाई खेलों में पदक के सूखे को खत्म करने के लिए जोर लगाएंगे किदांबी श्रीकांत
