बरेली: बनी सड़क पर दोबारा सीसी रोड बनाई...जांच शुरू, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

आलमुर जाफराबाद ब्लॉक के राजूपुर का मामला, जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

बरेली: बनी सड़क पर दोबारा सीसी रोड बनाई...जांच शुरू, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। आलमपुर जाफराबाद में प्रधान की कई शिकायतें मिलीं। इनमें बनी सड़क पर दोबारा सीसी रोड बनाने की शिकायत गंभीर है। इसके बाद पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह ने मौके पर जांच की। पीडी ने मामले में जांच आख्या मांगी है। रिपोर्ट के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह ने बताया कि पंचायत भवन टपकने, बनाई गई पुलिया में पुरानी ईंटें लगाने, बनी सड़क पर सीसी रोड बनाने, बैठकों से प्रधान के गैरहाजिर रहने समेत कई शिकायतें गांव के लोगों ने की है। सभी मामलों में जांच के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीणों ने शिकायत की पंचायत भवन में चार कैमरे लगे थे लेकिन अब एक ही लगा है। बाकी प्रधान ने अपने घर लगा लिए। पीडी के पूछने पर प्रधान ने कहा कि तीन कैमरे चोरी हो गए थे। इसकी शिकायत थाने में की गई है। घर में कैमरे उसने अपने पैसों से लगवाए हैं। एक शिकायत थी कि प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी ने डबल स्टोरी में मकान बनवा लिया।

पीडी ने जांच की तो पता चला कि उसने निजी बैंक से लोन लेकर दूसरी मंजिल पर निर्माण कराया है। परियोजना निदेशक ने बताया जांच में कुछ शिकायतें तो निराधार मिली हैं, लेकिन जो संदिग्ध लगे हैं, उसमें जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: मरीज करते रहे इंतजार, डॉक्टर ओपीडी से गायब

Post Comment

Comment List