Jalaun Fire: टायर के दो गोदामों में लगी भीषण आग… लाखों का नुकसान, आसपास के लोग सहमे, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

जालौन में टायर के दो गोदामों में लगी भीषण आग।

Jalaun Fire: टायर के दो गोदामों में लगी भीषण आग… लाखों का नुकसान, आसपास के लोग सहमे, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

जालौन में टायर के दो गोदामों में लगी भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

जालौन, अमृत विचार। शहर के कालपी रोड स्थित एक टायर गोदाम में रात के वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते धुंआ के गुबार उठने लगे थोड़ी ही देर में आग की लपटें उठने लगी। पास की एक और गोदाम को चपेट में ले लिया। आसपास के लोग भयभीत हो गए। दमकल को सूचित किया गया, जिलेभर की दमकल टीमों तीन घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के उरई में कालपी रोड शक्ति एजेंसी के पास संदिग्ध हालत में टायर गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग ने एक और दुकान को अपने आगोश में ले लिया। आग की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। उरई की दमकल  टीम पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी तो जिले के अन्य स्थानों से टीमें आई और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

उक्त गोदाम शहर के मोहल्ला पटेल नगर निवासी सुनील  का था। पास में ही मुन्ना का गोदाम था। सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे। बताया की हमारा कालपी रोड पर पुराने टायर का गोदाम है, जिसमें बड़ी मात्रा में पुराने  टायर रखे हुए थे। आग कैसे लगी ये नहीं कह सकते।

Post Comment

Comment List

Advertisement