प्रतापगढ़: हिंदुत्व को लेकर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह का भाजपा पर तंज, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुण्डा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह आये दिन हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। भदरी नरेश उदय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को एक बार फिर हिंदुत्व को लेकर एक्स ( ट्वीटर) पर ट्वीट करते हुए प्रदेश सरकार पर तंज कसा और घेरा है। 

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को याद दिलाते हुए ट्वीट कर चेताया कि एक समय था जब वह मस्जिदों से लाउडस्पीकर कम करा दिए,उसके बाद सड़को पर नमाज बंद कराए।हिन्दू समाज ने उन्हें हीरो बना दिया और खुशी खुशी भाजपा को वोट देकर जिताये।अब हिंदुत्व छोड़ने के नाते हिन्दू विमुख हो रहा है।अभी तो सात में चार हारी है बहुत और होना  है। उदय प्रताप के इस ट्वीट पर लोगों ने तरह - तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: राज्यमंत्री का इंडिया गठबंधन पर सियासी वार, बोले- घोटाले से बचाने के लिए एकता

संबंधित समाचार