Kanpur: OPF से सेना खरीदेगी पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट, आयुध पैराशूट फैक्ट्री को मिला 250 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा आर्डर
कानपुर में ओपीएफ से सेना खरीदेगी पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट।
कानपुर में ओपीएफ से सेना पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट खरीदेगी। आयुध पैराशूट फैक्ट्री को 250 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा आर्डर मिला।
कानपुर, अमृत विचार। ग्लाइडर्स इंडिया की इकाई पैराशूट फैक्ट्री को भारतीय सेना की ओर से पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट सिस्टम का बड़ा ऑर्डर मिला है। फैक्ट्री को 250 करोड़ रुपये से भी अधिक कीमत के पी-7 पैराशूट की आपूर्ति करनी है।
पूरी तरह स्वदेशी पी-7 पैराशूट प्रणाली हवाई जहाज से भारी माल की 260 से 400 किलोमीटर प्रति घंटे की ड्रॉप गति से जमीन पर सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करती है। इसकी मदद से वायुसेना युद्ध के मैदान या दुर्गम स्थलों तक सात टन वजन का सामान आसानी से पहुंचा सकेगी।
रक्षा मंत्रालय की डीपीएसयू ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड की इकाई आयुध पैराशूट फैक्ट्री पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट सिस्टम का उत्पादन करती है। इसे पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत व मेक-इन-इंडिया अभियान के तहत बनाया गया है। पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट सिस्टम को भारतीय सेना ने गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता के मानकों पर खरा पाया है।
फैक्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि सेना की ओर से बीपीसी (बल्क प्रोडक्शन क्लीयरेन्स) प्रदान करना पैराशूट विनिर्माण के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस पैराशूट का विकास एवं डिजाइन एडीआरडीई, आगरा ने किया है। सेना ने पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट सिस्टम का हाल ही में आगरा स्थित मालपुरा ड्रॉपिंग जोन में सफल ट्रायल किया था। ट्रॉयल की सफलता के बाद ही पैराशूट फैक्ट्री को सेना ने आर्डर देने का निर्णय लिया है।
इस तरह करता काम सेना के लिए उपयोगी
इस पैराशूट सिस्टम का उपयोग आईएल-76 एयरक्राफ्ट से दुर्गम क्षेत्रों में सात टन भार के उपकरणों व वाहनों को आसानी से उतारने के लिए किया जाता है। इस पैराशूट प्रणाली में पांच मेन कैनोपीज, 5 ब्रेक शूट, 2 सहायक शूट और एक एक्स ट्रैक्टर पैराशूट का समूह शामिल रहता है। इसकी वजह से सात टन तक वजन का सामान एयरक्रॉफ्ट से नीचे आने पर भी सुरक्षित रहता है। सेना के लिए यह सिस्टम बहुत उपयोगी माना जा रहा है।
जीआईएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक वीके तिवारी और शीर्ष प्रबन्धन के कुशल नेतृत्व में हम लगातार सफलता के नये सोपान चढ़ते जा रहे हैं। पी-7 हैवी ड्रॉप पैराशूट सिस्टम का सफल परीक्षण और बल्क ऑर्डर मिलना ऐतिहासिक उपलब्धि है। ओपीएफ की सशक्त एवं समर्थ टीम की वजह से हम पैराशूट उत्पादन के क्षेत्र में निरन्तर सफल कदम उठाते रहेंगे।- एमसी बालासुब्रमणियम, महाप्रबंधक, आयुध पैराशूट फैक्ट्री।
