अयोध्या: यहां रेलवे स्टेशन और आबादी के बीच माचिस गोदाम! स्टेशन मास्टर बोले- है खतरा
कभी भी हो सकती है कोई बड़ी अनहोनी
सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल रेलवे स्टेशन और आबादी के बीच चल रहा एक माचिस गोदाम कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। रेल प्रशासन ने जहां इसे खतरा बताया है वहीं लोगों ने स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। गंभीर बात यह है कि इस गोदाम में आग बुझाने के संयत्र और किसी प्रकार के सेफ्टी सिस्टम तक नहीं हैं।
रेलवे स्टेशन सोहावल की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके ठीक बगल और दर्जनों घरों की आबादी से कुछ दूरी पर ही माचिस का गोदाम चलाया जा रहा है। यहां से रोजाना भारी मात्रा में माचिस की ढुलाई की जाती है। आसपास भी 15 से 16 घर बनें हुए हैं जहां लोग निवास करते हैं। लोगों के आने-जाने का रास्ता भी इसी माचिस गोदाम से होकर जाता है।
इतना ही नहीं अयोध्या -लखनऊ रेल खंड पर स्थापित इस रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण कर नए भवन और कलेवर में स्थापित किया जा रहा है। दोहरी लाइन के साथ इलेक्ट्रिक ट्रेनों का भी संचालन शुरू हो चुका है। दर्जनों ट्रेनों का ठहराव सहित अयोध्या कैंट के नजदीकी इस स्टेशन की सुरक्षा को लेकर खतरा बन गया है। स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार ने बताया माचिस गोदाम स्टेशन के करीब है। कभी भी सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।
इस तरह के ज्वलनशील पदार्थों व सामाग्री के गोदाम आबादी से 500 मीटर दूर बनने चाहिए। गोदाम को लेकर जांच होगी और देखा जाएगा एनओसी व अग्निशमन संयत्र हैं या नहीं..., कमलेश कुमार मिश्र, अग्निशमन प्रभारी, सोहावल तहसील।
यह भी पढ़ें:-पीएम मोदी की 73 जन्मदिन आज: बोले सीएम योगी- यूपी का सौभाग्य कि Modi वाराणसी के सांसद हैं
