PM मोदी के जन्मदिन पर भाजपा ने की आयुष्मान भव पखवाड़े की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव: पखवाड़े के तहत भाजपा की ओर से सेवा कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। पार्टी कार्यालय पर पीएम विश्वकर्मा योजना को लांच करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को वर्चुअल रूप से सुना गया। योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
      
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। महापौर गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने विकास को लेकर कई कीर्तिमान स्थापित किए है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा राजनीति नहीं बल्कि सेवा करती है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में युवाओं को नए अवसर मिले हैं। इस अवसर पर  आलोक सिंह रोहित, दिव्य प्रकाश तिवारी, इंद्र भान सिंह, रीना द्विवेदी, शशि रानी शर्मा, पायल जायसवाल, बिंदु सिंह, सुनीता उपाध्याय आदि मौजूद रहे। 

गांधी जयंती तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी भाजपा 
एमएलसी अवनीश पटेल ने बताया कि 18 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा किया जाएगा। 23 को जिला स्तर के वेलनेस सेंटर व 24 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेलों का आयोजन होगा। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें -हरदोई मेडिकल कालेज के पीछे कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव

संबंधित समाचार