लखनऊ: उर्वरकों की जांच को बनी टीमें, 25 तक मांगी रिपोर्ट
रबी फसलों के लिए उपलब्ध कराई खाद की होगी जांच, पीओएस से होगा स्टॉक का मिलान, गड़बड़ी पर कार्रवाई
लखनऊ, अमृत विचार। रबी फसलों के लिए उपलब्ध कराई गई उवर्रकों की जांच की जाएगी। जिला प्रशासन ने सभी विकास खंड पर टीमें गठित कर दी हैं। जो छापेमारी कर 25 सितंबर तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगी। रबी के दौरान उर्वरकों में खासकार डीएपी की किल्लत न रहे इसके लिए अभी से सतर्कता बरती जा रही है। शासन ने सभी जिलाें को उपलब्ध कराई गई डीएपी समेत अन्य उर्वरकों की जांच के निर्देश दिए हैं।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने जिले में आठ विकास खंड पर एक-एक टीम बनाई है। जो सभी उर्वरक के फुटकर व थोक बिक्री केंद्र, उनके गोदाम व बफर में स्टॉक व बिक्री की पीओएसप मशीन से मिलान कर जांच करेंगे। जिला कृषि अधिकारी ने तेग बहादुर सिंह ने बताया कि 25 सितंबर तक जिलाधिकारी ने रिपोर्ट मांगी है। गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निरस्त करने के साथ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी
