बरेली: 'पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है...भीख नहीं, हर हाल में करेंगे हासिल'

बरेली: 'पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है...भीख नहीं, हर हाल में करेंगे हासिल'

बरेली, अमृत विचार। चौकी चौराहे के पास सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में आज एकजुट हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम अन्य संगठनों ने भी इस धरना प्रदर्शन को अपना पूरा समर्थन दिया। 

दरअसल, पिछले लंबे समय से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समेत तमाम अन्य संगठन पुरानी पेंशन बहाली के के साथ ही कई मांगों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं। लेकिन इस दिशा में सरकार एक भी कदम आगे नहीं बढ़ी है। जबकि नेशनल पेंशन स्कीम के नाम पर सरकार उन्हें बहलाने का प्रयास कर रही है, जिसमें महज आठ सौ रुपये या एक हजार रुपये महीने सहायता मिलती है, जोकि पर्याप्त नहीं है। वहीं तमाम संगठनों से जुटे कर्मचारी समय-समय पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुरानी पेंशन की मांग करते रहे हैं। 

वहीं आज के धरना प्रदर्शन में मौजूद राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष तापस कुमार मिश्रा ने बताया कि तमाम कर्मचारी अपने रिटायरमेंट तक देश की सेवा करते हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें पेंशन से वंचित कर दिया है।

वहीं विधायक या सांसद जैसे पद पर केवल एक दिन के लिए भी चुने जाने वाले नेता को आजीवन पेंशन का हक दिया गया है। ऐसे में राज्य कर्मचारियों के साथ सरकार अन्याय और द्वेष भावना के साथ काम कर रही है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन उनका हक है, भीख नहीं। इसे वह हर हाल में हासिल करके रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में वांछित चल रहे तीन पशु तस्कर गिरफ्तार

 

 

Post Comment

Comment List