बाराबंकी : कब्र के बाहर पड़ा मिला चार दिन पहले दफनाया गया शव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बाराबंकी, अमृत विचार। चार दिन पहले दफनाया गया एक मृतक व्यक्ति का शव शुक्रवार की सुबह क़ब्र के बाहर पड़ा मिला जिससे गांव में हड़कंप मच गया मृतक के भाई ने देवा कोतवाली में उस घटना की तहरीर दी जिस पर देवा पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

देवा कोतवाली क्षेत्र के माती चौकी अंतर्गत सरसौंदी गांव निवासी कमररजा (55) का लंबी बीमारी के बाद 18 तारीख को निधन हो गया जिनको गांव में ही स्थित कब्रिस्तान में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ दफनाया गया। शुक्रवार की सुबह कमररजा का शव क़ब्र के बाहर पड़ा मिला। जिससे गांव में हड़कंप मच गया मृतक के भाई शमसुररजा ने देवा पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची देवा पुलिस ने शव को दोबारा क़ब्र में दफन करवाया। इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के भाई ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : बिजली कर्मचारी और उपभोक्ता के बीच मारपीट

संबंधित समाचार