बरेली: ‘कोविड रोगियों को इन्फ्रारेड थर्मामीटर व पल्स ऑक्सीमीटर की रीडिंग पढ़ना सिखाएं’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली,अमृत विचार। होम आईसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 के मरीजों की नियमित निगरानी के तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है। मरीजों के घरों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की अनिवार्यता परखी जा रही है। कोविड मरीज और उनके परिजन इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की रीडिंग पढ़ सकें। यह सिखाने के लिए …

बरेली,अमृत विचार। होम आईसोलेशन में रहने वाले कोविड-19 के मरीजों की नियमित निगरानी के तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है। मरीजों के घरों में इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की अनिवार्यता परखी जा रही है। कोविड मरीज और उनके परिजन इन्फ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर की रीडिंग पढ़ सकें। यह सिखाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य विकास अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने सीएमओ को मरीजों के घरों पर आईवरमेक्टिन एवं हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन औषधियों को अनिवार्य रूप से रखवाने को चिट्ठी भेजी है। मरीजों व परिजनों को औषधियों की मात्रा के बारे में भी बताने को कहा गया है। सीएमओ को आईसोलेटेड मरीज एवं उसके परिजनों को एंड्रॉयड मोबाइल पर आईसोलेशन रिपोर्टिंग एप एवं आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सीडीओ ने स्थानीय चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के होम आईसोलेशन के कोविड-19 मरीजों के स्वास्थ्य एवं उनके प्रत्येक परिजन के स्वास्थ्य संबंधी सूचना प्रतिदिन दूरभाष से प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही संक्रमित मरीजों को कोविड महामारी के लक्षणों एवं उनके गंभीर परिणामों के विषय में भी अवगत कराया जाए। सीडीओ ने सीएमओ को उपरोक्त बिंदुओं पर समुचित कार्यवाही कराने के साथ इस संबंध में सूचना प्रतिदिन सायंकाल में होने वाली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित समाचार