Amrit Vichar Impact : मंडलायुक्त ने जरवल भेजी अधिकारियों की टीम, दिए ये खास निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। जरवल के किसानों के खेत में काफी समय से पानी भरा हुआ है। इससे किसानों की केले की खेती प्रभावित हो रही है। किसानों के नुकसान को शनिवार के अंक में दैनिक अमृत विचार में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर को संज्ञान में लेकर मंडल आयुक्त ने अधिकारियों की टीम जरवल भेजी। उन्होंने नहर की कटान को दुरुस्त करवाने के साथ रिपोर्ट तलब की है।

जरवल विकासखंड के किसान नगदी फसल के रूप में केले की खेती की बुवाई करते हैं। किसानों के खेत में केले की फसल तैयार लगी हुई है लेकिन बरसात के पानी के साथ कटी नहर से पानी उनके खेतों में पहुंच रहा है। इसकी शिकायत किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों से की। कैसरगंज के एसडीएम को भी लिखित शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने शनिवार के अंक में प्रमुखता से किया। खबर की कटिंग लेकर जरवल निवासी प्रगतिशील किसान गुलाम मोहम्मद गोंडा में मंडलायुक्त के यहां पहुंच गए। मंडल आयुक्त ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए डीएम को निपटारा के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर शनिवार शाम को मुख्य विकास अधिकारी कविता मीणा, एसडीएम पंकज दीक्षित, खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे, डीपीआरओ रघुनाथ द्विवेदी समेत अन्य अधिकारियों की टीम जरवल कस्बा पहुंची। नहर विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया गया। सीडीओ ने नहर विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कटी नहर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथी सीडीओ ने किसानों के खेतों का निरीक्षण कर बर्बाद हुई फसल की स्थिति देखी। उन्होंने जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही। सीडीओ ने नहर मरम्मत के बाद रिपोर्ट तलब की है। इस दौरान किसान पीर मोहम्मद, मोहम्मद फरीद, मुजम्मिल खान, मोहम्मद रकीब, कृष्ण कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

19 - 2023-09-23T183641.932

ये भी पढ़ें -अयोध्या : मेहरबान हुआ UPSIDC, भारत कल्याण प्रतिष्ठान में लगेगा 15 किलोवाट का ऑनग्रिड सोलर प्लांट

संबंधित समाचार