.jpg)
Unnao News: गैंगस्टर-भूमाफिया डा. नसीम की एक अरब 22 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अधिकारियों ने डुगडुगी भी पिटवाई
उन्नाव में गैंगस्टर-भूमाफिया डा. नसीम की एक अरब 22 करोड़ की संपत्ति कुर्क।
उन्नाव में गैंगस्टर-भूमाफिया डा. नसीम की एक अरब 22 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। डीएम के निर्देश पर रविवार दोपहर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कार्यवाही हुई। प्रशासनिक अधिकारियों ने एनाउंसमेंट व डुगडुगी पिटवाकर की कुर्की की कार्रवाई की।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव की गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ पुलिस चौकी इलाके के अखलॉक नगर निवासी गैंगस्टर, भूमाफिया पर उन्नाव जिला प्रशासन की नजरें और टेढ़ी हो गई हैं। बीती जुलाई माह के अंतिम दिन पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी को उसके भाई और भतीजे के साथ जेल भेजा था।
जिसके बाद प्रशासन ने जिला बदर की कार्यवाही की। रविवार दोपहर डीएम के निर्देश पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर कटरी पीपर खेड़ा पहुंचे। जहां आरोपी की करीब एक अरब 22 करोड़ से अधिक की अवैध सम्पत्ति कुर्क की।
कानपुर केडीए कॉलोनी जाजमऊ निवासी नसीम अहमद पुत्र हाजी अखलॉक अहमद हाल पता अखलॉक नगर थाना गंगाघाट, व फैज अहमद पुत्र इकलॉक अहमद, बिलाल अहमद पुत्र नईम अहदम को कोतवाली पुलिस ने 31 जुलाई को जेल भेजा था।
जिसके बाद जिला प्रशासन की संस्तुति पर छह माह के लिये जिला बदर की कार्यवाही की गई। डीएम के निर्देश पर रविवार दोपहर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हाइवे स्थित कटरी पीपर खेड़ा स्थित अवैध रूप से कब्जाई जमीन पर कुर्की की कार्यवाही शुरू की। जिसकी कीमत एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार आंकी गई है।
Comment List