Theft In Hamirpur: चोरों के हौसले बुलंद, कमरे में सो रहा था परिवार, घर में घुसे चोर, वारदात को अंजाम देकर हो गए फरार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर में घर में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

हमीरपुर में घर में घुसकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर लाखों की नकदी, जेवरात पार कर ले गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

हमीरपुर, अमृत विचार। राठ क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर विराम नहीं लग पा रहा है। पुलिस की निष्क्रीयता से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बीती रात चोरों ने औंता गांव के एक घर में घुसकर नकदी समेत लाखों के गहने चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर दी।

कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी छिद्दू पुत्र भिम्मा प्रजापति ने लिखित तहरीर देकर बताया कि शनिवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। बताया कि आधी रात के बाद चोर उसके घर में घुस गए।

बताया कि चोरों ने कमरे में रखे 60 हजार रुपये की नगदी व सोने चांदी के गहने और गृहस्थी का सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब वह जागा तो कमरे में सामान फैला पड़ा था। ग्रामीणों का जब चोरी की घटना की जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया।

संबंधित समाचार