पीलीभीत:  मंत्री बनवा रहे सड़क, दबंग डाल रहे बाधा, रोका तो कर दी पिटाई..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

DEMO IMAGE

पीलीभीत, अमृत विचार। सड़क निर्माण कार्य को लेकर आए दिन विवाद करने वाले लोगों को प्रधान पति संग समझाने गए ग्रामीण की पिटाई कर दी गई। गांव के ही कुछ लोगों ने हमला किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।

पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस को दी गई तहरीर में अलीगंज देशनगर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके गांव में राज्यमंत्री के प्रयासों के बाद सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

गांव में बन रहे इस मार्ग को लेकर आए दिन कुछ लोग विवाद करते रहते हैं। इस विवाद का फैसला कराने के लिए वह प्रधान पति के साथ गए।  आरोप है कि समझाने पर आरोपी राम बहादुर, मंगली, हरदयाल और विनोद ने गाली गलौज की।

विरोध करने पर मारपीट की गई। जिसमें पैर, गर्दन और पीठ में चोट आई। ग्रामीणों के इकट्ठा होने पर हमलावर मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत : तीन तलाक पीड़िता से देवर ने किया दुष्कर्म, बच्चे को मारने की दी धमकी..जानिए मामला 

संबंधित समाचार