राजनाथ सिंह ने हिंडन एयरबेस में ‘भारत ड्रोन शक्ति’ कार्यक्रम का किया उद्घाटन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजियाबाद। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां हिंडन एयरबेस पर आयोजित एक ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ‘भारत ड्रोन शक्ति 2023’ प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायु सेना और ‘ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीएफआई) संयुक्त रूप से कर रहे हैं। 

सिंह ने ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया और ड्रोन के कुछ हवाई प्रदर्शन भी देखे। बाद में, उन्होंने प्रदर्शनी क्षेत्र और कुछ स्टॉल का भी दौरा किया। डीएफआई के एक अधिकारी ने बताया कि 75 ड्रोन का स्थैतिक प्रदर्शन किया जा रहा है और 50 से अधिक ड्रोन का हवाई प्रदर्शन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: व्‍यवसायी को पीटने के आरोप में पूर्व विधायक के रिश्तेदार समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 

संबंधित समाचार