बीजेपी के लोग फंसते हैं तो बुलडोजर की चाबी खो जाती है : अखिलेश यादव
कहा - पीड़ित परिवार से की फोन पर बात, प्रशासन ने नहीं जाने दिया गांव
सुलतानपुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर का स्टेयरिंग बीजेपी के हाथ में है। जब कभी बीजेपी के लोग फंसने लगते हैं तो चाबी खो जाती है। उसे चलाने वाले लोग नहीं मिलते हैं। जहां भी जमीन का विवाद है या हत्या हो रही है, उसमें बीजेपी के लोग शामिल रहते हैं।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव सोमवार को जिले में थे। वे इसौली के अझुई गांव में दिवंगत पूर्व विधायक अबरार अहमद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। उनका आरोप है कि यहां से काफिले के साथ वे मृतक डॉक्टर के घर के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया। अखिलेश ने कहा कि मृतक डॉ. घनश्याम तिवारी के परिवार से बात हुई है। अधिकारियों से भी बात की है। अधिकारियों ने बताया है कि आरोपियों पर इनाम घोषित हो गया है, 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी होगी और कड़ी कार्रवाई होगी।
अखिलेश ने कहा कि यहां एक डॉक्टर की निर्मम हत्या कर दी गई है। सुनने में आ रहा है कि डॉक्टर के शरीर को किसी नुकीली चीज से छेद किया गया है। बुरी तरह से पीटा गया। इसके बाद ई-रिक्शे में बैठाकर घर भेज दिया। इसके बावजूद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
... जो बीजेपी के साथ गठबंधन में उसे जगह नहीं
मीडिया ने जब अखिलेश से सवाल किया कि अजय राय कह रहे हैं कि हम उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर लड़ेंगे। कहा कि उनके बारे में सवाल पूछकर आप झगड़ा लड़ाना चाहते हो। इंडिया गठबंधन में जब उनके बड़े नेता बैठते हैं, उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठते हैं, तो उसके बाद मैं समझता हूं ये बात आनी नहीं चाहिए। वहीं बसपा को साथ लाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो बीजेपी के साथ हैं, उन्हें नहीं लाया जाएगा। उनसे दूरी बनाई जाएगी। यहां से अखिलेश का काफिला कार से लखनऊ के लिए निकल गया।
ये भी पढ़िए - अयोध्या में धर्मपथ : लखनऊ-गोरखपुर हाईवे से जुड़ेगा सरयू घाट, 65 करोड़ की धनराशि अवमुक्त
