अयोध्या में धर्मपथ : लखनऊ-गोरखपुर हाईवे से जुड़ेगा सरयू घाट, 65 करोड़ की धनराशि अवमुक्त
अयोध्या, अमृत विचार। रामपथ, भक्तिपथ व जन्मभूमि पथ के बाद अब धर्मपथ पर काम शुरू हो गया है। इससे सरयू घाट को लखनऊ-गोरखपुर नेशनल हाईवे को जोड़ा जाएगा। करीब दो किलोमीटर लंबे फोरलेन के लिए 65 करोड़ की धनराशि बीते दिनों अवमुक्त की गई है।
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि लखनऊ-गोरखपुर हाईवे के पास मौजूद साकेत पेट्रोल पंप से लेकर सरयू घाट तक इस योजना पर कार्य तेज गति से चल रहा है। जिसमें सड़क के दोनों तरफ यूटिलिटी डक्ट बना दिया गया है। सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। हाईवे से अयोध्या में प्रवेश करने वाली भीड़ को असुविधा न हो और बिना ट्रैफिक जाम में फंसे लोग सरयू घाट तक पहुंच सके। इसलिए इस धर्मपथ को विस्तारित कर चौड़ीकरण किया जा रहा है। वहीं कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधीशासी अभियंता सत्यप्रकाश भारतीय ने बताया कि दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसमें धन की कोई कमी नहीं है।
संत समाज ने जताई खुशी
धर्मपथ निर्माण को लेकर संत समाज ने खुशी जाहिर की है। जगतगुरु रामदिनेशाचार्य ने कहा कि प्राचीन समय से ही अवध क्षेत्र का विस्तार अयोध्या से सटे दूर-दूर इलाकों तक था। बाद में सीमांकन होकर गोंडा, बस्ती, बलरामपुर,गोरखपुर में परिवर्तन हो गया। कहा कि प्रदेश सरकार की अच्छी सोच है कि हाईवे से अयोध्या में प्रवेश के मुख्य मार्ग सरयू घाट और राम पैड़ी तक सड़क को धर्मपथ के नाम से चौड़ा किया जा रहा है।
मिलेंगी यह सुविधाएं
धर्मपथ पर यात्री सुविधाओं को भी विकसित करने का कार्य शुरू हो गया है। जिसमे शेड, पेयजल, शौचालय और फुटपाथ बनाने की योजना हैं। इस पथ पर फूड हब समेत कई होटल व धर्मशालाएं हैं।
ये भी पढ़ें -बहराइच : महिला ने दिया धरना, कहा - वीडीओ और ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करे प्रशासन
