रुद्रपुर: आखिर कौन होगा कातिल, नशेड़ी, रंजिश या फिर नजदीकी दोस्त...?
18 वर्षीय अरुण से ऐसा क्या हुआ था गुनाह जो हो गई हत्या
मनोज आर्या, रुद्रपुर, अमृत विचार। ग्राम सभा डिबडिबा के सुभाष नगर के रहने वाले 18 वर्षीय युवक अरुण वर्मा की हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। कारण घटनास्थल पर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म था। यह चर्चा काफी हद तक नशेड़ी, रंजिश और नजदीकी दोस्तों पर हत्या को अंजाम देने की ओर इशारा कर रही है। इसी दिशा में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। जिसके लिए पुलिस की टीमों ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है।
सोमवार को भगवानपुर गांव के जंगल में मिले अरुण वर्मा के शव के बाद जब पुलिस ने अपनी प्रारंभिक तफ्तीश शुरू की तो उसके भाई और दोस्तों का कहना था कि जिस वक्त अरुण अपनी बाइक से निकला था। उसके साथ उसके तीन दोस्त भी देखे गए। वहीं जिस स्थान पर अरुण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उसी जंगल से पुलिस ने चोरी की बाइकों को बरामद भी किया था और वह जंगल का इलाका नशेड़ियों का अड्डा माना जाता है। साथ ही तीसरा सवाल यह उठ रहा है कि पिछले कुछ दिन पहले मृतक अरुण का मामूली बात को लेकर गांव दानपुर के कुछ युवकों से विवाद भी हुआ था। अरुण का शव जिस जंगल में पड़ा होने का अनुमान युवक ने लगाया था।
वह उसी गांव दानपुर का बताया जा रहा है। जिसने मृतक के दोस्त को बताया था कि घटनास्थल पर पड़ी हॉकी उसके भाई की है। इसके अलावा पुलिस का यह भी अनुमान है कि 18 वर्षीय युवक की हत्या कहीं नशेड़ी दोस्तों की संगत की वजह तो नहीं हुई है। कारण मृतक की बाइक और मोबाइल का गायब होना है। घटना इस ओर इशारा कर रही है कि अरुण को नशेड़ी दोस्तों ने धोखे से बुलाकर पहले उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी होगी और बाद में बाइक व मोबाइल भी लूटकर ले गए हों। वहीं पुलिस ने अनुमान लगाने वाले दानपुर के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में पुलिस को हत्याकांड के महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।
नई बाइक तो नहीं बनी अरुण की हत्या की वजह
रुद्रपुर। मृतक अरुण वर्मा के पिता अमित वर्मा का कहना था कि अरुण की जिद पर उन्होंने एक साल पहले नई बाइक स्प्लेंडर ली थी। जिसकी अभी तक किश्त चल रही है। मृतक के पिता ने अंदेशा जताया कि कहीं उसकी बेटे की हत्या की वजह नई बाइक तो नहीं। कारण बाइक लेकर अक्सर अरुण बाहर आता जाता रहता था और नशेड़ी या फिर आपराधिक प्रवृति के युवकों ने बाइक लूट के इरादे से उसकी हत्या कर दी हो। जवान बेटे की मौत से पिता अमित बहुत परेशान है और मां व भाईयों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सीडीआर, संदिग्ध और सीसीटीवी फुटेज खोलेंगे राज
रुद्रपुर। अरुण वर्मा हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने अपनी रणनीति बना ली है। खुलासे के पुलिस पुलिस की चार टीमों का गठन कर दिया गया है। जिसमें से दो टीमों को सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देने के लिए रवाना कर दिया है, जबकि एक टीम सीसीटीवी और मृतक की मोबाइल सीडीआर रिपोर्ट पर काम करेगी। इसके अलावा एक टीम मृतक के परिजन और दोस्तों से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिरकार वे कौन संदिग्ध दोस्त थे जिनको आखिरी बार मृतक युवक के साथ देखा गया है। ऐसे में पुलिस की सीडीआर, संदिग्धों की तलाश और सीसीटीवी फुटेज पर्दाफाश करने में सहायक होगी।
