बरेली: रुपयों के लेनदेन में सीएमओ कार्यालय के बाबू को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सीएमओ कार्यालय के बाबू को दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस बाबू को अपने साथ ले गई है। बाबू पर एक स्वास्थ्यकर्मी के उधार लिए रुपये वापस न करने का आरोप है। बाबू को हिरासत में लेने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

सीएमओ कार्यालय में तैनात बाबू एक अन्य बाबू के कार्यालय में चाय की चुस्कियां ले रहे थे। इसी दौरान दो पुलिसकर्मी पहुंचे और बाबू के बारे में पूछताछ की और फिर बाबू को बाहर लेकर गाड़ी में बैठाकर ले गए।

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2018 में बाबू ने स्वास्थ्य कर्मी से ही निजी कार्य के चलते ढाई लाख रुपये उधार लिए थे। बरसों से रुपये वापस मांगने पर बाबू टालमटोल कर रहा था। मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मी ने पुलिस से मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने बाबू को हिरासत में लिया है।

ये भी पढ़ें : बरेली: लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र ने कसी कमर

जब गैर जनपद स्थानांतरण तो फिर यहां कैसे
हैरत की बात तो यह है कि जिस बाबू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसको कुछ महीने पहले ही शासन ने हापुड़ स्थानांतरित किया है। बावजूद इसके उसकी आमद लगातार बरेली सीएमओ कार्यालय बनी हुई है। मामला अफसरों के संज्ञान में होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है।

बाबू को पुलिस ने क्यों हिरासत में लिया है इसकी जानकारी नहीं है। सरकारी कार्य के चलते व्यस्त रही। मामले की जानकारी की जाएगी। -डॉ. सुदेश कुमारी, प्रभारी सीएमओ

ये भी पढ़ें : बरेली: डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में हवन करने का विरोध, भीम आर्मी ने रोका

संबंधित समाचार