ललितपुर: बांध के पानी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर के महरौनी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को बांध के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम कुम्हैड़ी निवासी मुन्ना उर्फ सहवास (22) अपने मित्रों के साथ थाना सौजना क्षेत्र के अंतर्गत जमराड़ बांध के भराव क्षेत्र ग्राम खिरिया भारन्जू के नजदीक मछली पकड़ने के लिए गया था कि उसका पैर फिसल गया और वह पानी की गहराई में जा गिरा।

दोस्तों ने उसे काफी ढूड़ने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। दोस्तों ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बांध के पानी में उसे ढूड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलने पर थाना सौजना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से उसे ढूड़ने का काफी प्रयास किया, तो उसका शव आधा किलोमीटर दूर बांध के पानी में उतराता हुआ मिला, जिसको गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें:-एशियन गेम्स 2023: चीन में एबाद अली ने लहराया अयोध्या का परचम, पुरुष नौकायन में झटका कांस्य पदक

संबंधित समाचार