
सुल्तान ऑफ दिल्ली में काम कर बेहद खुश है मौनी रॉय, अपने किरदार को लेकर बोलीं- 'आजाद और निडर है नयनतारा'
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मौनी रॉय फिल्म सुल्तान ऑफ दिल्ली में काम कर बेहद खुश है। सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन बाय अर्णब रे किताब पर आधारित है। इस सीरीज के प्रोड्यूसर रिलायंस एंटरटेनमेन्ट और इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है। सुपर्ण वर्मा ने इसे सह-निर्देशित किया है और इसके सह-लेखक भी हैं।मौनी रॉय ने ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में नयनतारा की भूमिका निभायी है।
https://www.instagram.com/p/CxM1qwfPLKb/
सुल्तान ऑफ दिल्ली में अपने किरदार के बारे में मौनी रॉय ने कहा, नयनतारा आजाद और निडर है। उसके विचार स्पष्ट हैं और वह जानती है कि उसे क्या चाहिये। वह एक बंगाली शेरनी जैसी है। जब मैं पहली बार मिलन सर से मिली और उन्होंने इस किरदार के बारे में मुझे बताया, तब मैं अपने मन में उम्मीद कर रही थी कि वह मुझे लेंगे।
वह जिस तरह से सोचती है, महसूस करती है और अपने रास्ते में आगे बढ़ती है, इससे मैं सचमुच प्रभावित हुई। यदि आप किताब को पढ़ेंगे, तो उसकी दुनिया में होने का अनुभव करेंगे और मैं यही चाहती थी, इसलिये अपनी भूमिका से बेहद खुश हूं। सुल्तान ऑफ दिल्ली में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, विनय पाठक और निशांत दहिया,अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा की मुख्य भूमिका है।‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’13 अक्टूबर 2023 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-मृणाल ठाकुर की आने वाली फिल्म 'आंख मिचौली' का ट्रेलर रिलीज, झूठ बोलकर बेटी की शादी करवाएंगे परेश रावल
Comment List