अतिथि देवो भव: की तर्ज पर आगरा में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आगरा, अमृत विचार। विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर आगरा में आने वाले सैलानियों का मोहब्बत की नगरी में जोरदार इस्तकबाल हुआ। मोहब्बत की निशानी ताजमहल पर और आगरा किला पर पहुंचने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों का एएसआई और पर्यटन विभाग के अलावा विभिन्न संगठनों ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर पर्यटकों को बैच लगाए गए और पुष्प वर्षा कर उनकी अगवानी की गई। इस स्वागत और अभिनंदन में देसी-विदेशी सैलानी भी काफी उत्साहित दिखे। 

आपको बता दें कि वर्ष 1980 में पहली बार विश्व पर्यटन दिवस मनाया गया था। इसकी शुरुआत संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन ने की थी और इसको मनाने के लिए 27 सितंबर का दिन चुना गया था, क्योंकि इसी दिन 1970 में इस संगठन को पहचान मिली थी। 

ये भी पढ़ें -रायबरेली : छात्राओं के पक्ष में उतरा एबीवीपी, पुलिस से हुई झड़प

संबंधित समाचार