प्रतापगढ़ : गनर लेकर घूमने निकला विधायक का बेटा, वाहन को पास न देने पर युवक को पुलिस ने  भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। सरकारी गनर के साथ गाड़ी पर बैठकर विश्वनाथगंज विधायक पुत्र क्षेत्रीय बाजार घूमने के लिए निकला। बाजार में गाड़ी पहुंचने पर एक युवक की गाड़ी सामने से आ रही थी। पास न देने पर गनर से कहासुनी हो गई। इसके बाद पुलिस ने तमंचे के साथ युवक को जेल भेज दिया। इसे लेकर क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चा है।

जेठवारा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी कटरा गुलाब सिंह के पास मंगलवार की रात विश्वनाथगंज विधायक का बेटा अपने पिता के सरकारी गनर के साथ विधायक लिखे वाहन से कटरा गुलाब सिंह बाजार गया था। बाजार घनी और गलियां सकरी हैं। उसी गली में  सामने से नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह की वार्ड नम्बर दो की सभासद केतकी सिंह का बेटा अंतेश प्रताप सिंह अपनी गाड़ी से आ रहा था। विधायक पुत्र और बाद में गनर ने उसे अपनी गाड़ी पीछे ले जाने को कहा। युवक ने सकरी गली होने की बात कही।इसी बात पर दोनों में कहासुनी होने लगी। 

विधायक के सुरक्षाकर्मी राजकुमार पटेल ने पुलिस चौकी फोन कर पुलिस बुला लिया। अंतेश प्रताप को पुलिस चौकी ले गए। परिजन भी आये और युवक स्वयं गलती भी मानने लगा। बावजूद इसके विधायक के दबाव में पुलिस रात करीब 12 बजे उसे थाने लेकर चली गई। बुधवार को तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ जेल भेज दिया गया। सरकारी गनर के साथ विधायक लिखे वाहन में घूम रहे विधायक पुत्र को पास न देने पर युवक को जेल भेजने को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। 

लोगों का कहना है कि केवल गाड़ी को पास न देने पर युवक को पुलिस चौकी में विधायक के गनर द्वारा पीटना और फर्जी तरीके से जेल भेजना, विधायक को खुश करने के लिए जेठवारा पुलिस  का कारनामा शर्मनाक है।

ये भी पढ़ें -अतिथि देवो भव: की तर्ज पर आगरा में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

संबंधित समाचार