सौहार्द का संगम : बारावफात जुलूस, गणेश विसर्जन कल साथ-साथ

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। गंगा - जमुनी तहज़ीब को सहेज कर रखने वाले अयोध्या - फैजाबाद में सौहार्द का संगम दिख रहा है। गणपति बप्पा  मोरया और नाते - पाक की गूंज के बीच भाईचारे के फूल खिले हुए हैं। खास बात यह है कि गुरुवार को जहां गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा वहीं जुलुसे मोहम्मदी भी निकलेगा। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की है।
   
जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे में उलेमाओं ने की तकरीर 
मरकजी अंजुमन तबलीग अहलेसुन्नत जामा मस्जिद टाट के जेरे साया जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पहला जलसा चौक घंटाघर पर मंगलवार रात हुआ। सदारत मुफ्ती शमशुल कमर क़ादरी व  कयादत मौलाना फैसल हाशमी ने की। मौलाना बिलाल ने कुरान पाक की तिलावत से जलसे का आगाज़ किया। मौलाना शमशाद क़ादरी साहब अकबरपुर ने मिलाद ए रसूल पर शानदार तकरीर की। खुसूसी खिताब मुफ्ती तबरेज आलम बरेली शरीफ ने किया। हाजी खुर्शीद साहब, मुहम्मद अहमद बरकाती मोहम्मद शमीम कुरैशी , अलीमुद्दीन, शहाब अहमद खान , डॉ इरफ़ान, हाजी वसीम, फ़रीद कुरैशी, फ़ज़ल हुसैन अज़हरी, इश्तियाक अहमद उर्फ नम्मू समेत तमाम लोग मौजूद रहे। सदस्य फजल हुसैन अज़हरी ने बताया गुरुवार को शान के साथ जुलूसे मोहम्मदी जामा मस्जिद टाटशाह से निकलेगा। 

18 - 2023-09-27T192517.434

रामनगरी में भी मना जश्न ईद मिलादुन्नबी का पर्व
अयोध्या में 12 ईद मिलादुन्नबी का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। रामकोट परिसर से सटे मार्ग से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस पूरी शान से गुजरा। अंजुमनों ने कलाम पेश किया। पूरे शहर में रोशनी की गई।सैयदबाड़ा और गाड़ीवान टोला से जुलूस निकलबिजली शहीद दरगाह तक गया। स्वागत करने पहुंचे पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि अयोध्या हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल रही है। हाजी असद अहमद ने बताया कि जुलूस का स्वागत सर्व समाज के लोगों ने किया।

ये भी पढ़ें -जिला कारागार बहराइच का श्रावस्ती डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

संबंधित समाचार