बरेली: दो साल ही में कबाड़ कर दीं 70 लाख की तीन एंबुलेंस
फोटो- 300 बेड अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस हो रही कंडम।
बरेली, अमृत विचार। सिर्फ दो साल के अंदर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने शासन से मिली करीब 70 लाख कीमत की तीन एंबुलेंस को कबाड़ में तब्दील कर दिया है। कोरोना के दौरान सीएमओ के सुपुर्द की गईं ये एंबुलेंस कुछ ही दिन इस्तेमाल हुईं, जिसके बाद उन्हें खड़ा कर दिया गया। न सर्विस कराई गई न मरम्मत। कहा जा रहा है कि अब इन एंबुलेंस के कई कीमती उपकरण भी गायब कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग के कर्मचारी ने ऑफिस में खाया जहर, मौत
तीनों एंबुलेंस दो साल में ही यह हालत हो गई है कि मरीजों के लिए इस्तेमाल करने लायक नहीं रह गई हैं। एक एंबुलेंस की कीमत करीब 23 लाख है। एंबुलेंस ड्राइवरों की ओर से कई बार उनकी सर्विस कराने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके हैं लेकिन किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। ये एंबुलेंस इसलिए दी गई थीं ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को उनमें हायर सेंटर भेजा जा सके लेकिन अफसरों की लापरवाही से यह सुविधा मिल पाना संभव नहीं रह गया है।
उधर, विभागीय अधिकारियों की सफाई है कि तीन सौ बेड अस्पताल फिलहाल कामचलाऊ ढंग से ही चल रहा है। इसी कारण शासन स्तर पर उसे किसी भी काम के लिए बजट जारी करने के लिए भी कोई मद नहीं बनाई है। एंबुलेंस की सर्विस के लिए भी बजट नहीं मिल पा रहा है। इसी कारण उनकी सर्विस नहीं हो पा रही है।
एंबुलेंस से कितने मरीज हायर सेंटर भेजे, इसका रिकॉर्ड नहीं
स्वास्थ्य विभाग के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है कि इन एंबुलेंस से कितने मरीजों को हायर सेंटर भेजा गया है। गाइड लाइन के मुताबिक इन एंबुलेंस का इस्तेमाल उन मरीजों के लिए किया जाना था जिन्हें कोई जन्मजात या गंभीर बीमारी हो। ऐसी स्थिति में सीएमओ के आदेश पर विशेष निगरानी में एंबुलेंस से मरीज को भिजवाया जाता है। तीनों एंबुलेंस का इससे संबंधित कोई रिकॉर्ड होने से विभाग के अधिकारी इन्कार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: गंगा में नहाने आए दो बुजुर्ग डूबे, एक को बचाया...दूसरा लापता
