UP IAS Officer Transfer : यूपी में बदले गये कई जिलों के डीएम, देखें लिस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ तबादले किये हैं। कई जिलों के जिलाधिकारी और सीडीओ का स्थानान्तरण हुआ है। बाराबंकी जिले के नये डीएम बने हैं आईएएस सत्येन्द्र कुमार। बताया जा रहा है कि सत्येन्द्र कुमार 2013 बैच के आईएएस हैं। इससे पहले सत्येंद्र कुमार महाराजगंज में बतौर जिलाधिकारी तैनात थे। वहीं उनकी जगह पर योगी सरकार ने अनुनय झा को जिलाधिकारी बनाकर महाराजगंज भेजा है। अनुनय झा मथुरा में नगर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

आईएएस लिस्ट

महाराजगंज और बाराबंकी के अलावा फतेहपुर, झांसी, बरेली और सुलतानपुर के डीएम भी बदले गये हैं।

आईएएस रवींद्र कुमार -II को बरेली का डीएम बनाया गया है। इससे पहले वह झांसी में बतौर जिलाधिकारी तैनात थे। वहीं झांसी का डीएम अविनाश कुमार को बनाया गया है। कृतिका ज्योत्सना सुल्तानपुर की डीएम बनी हैं। वहीं सी इंदुमती को डीएम फतेहपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ : नारी सशक्तीकरण का असर, रेखा को कोहड़ौर थाने की कमान

संबंधित समाचार