मुरादाबाद : व्यवस्था को चुनौती, ठगों के निशाने पर लोग...पुलिस बनी तमाशबीन
जमीन खरीद व बिक्री के नाम पर खूब हो रही ठगी
मुरादाबाद, अमृत विचार । महानगर में ठगों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन ठग नागरिकों को अपना शिकार बना रहे हैं और पुलिस सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है। ठगों ने ट्रेनी डीएसपी को भी शिकार बना लिया। जमीन की खरीद और बिक्री के नाम पर ठगी के अलावा साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसने से लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोग अपने करीबियों पर भी अविश्वास कर रहे हैं। अनजान नंबर से कॉल आने पर लोग उसे रिसीव करने से बच रहे हैं। लेकिन, पुलिस साइबर ठगों व अन्य ठगों पर शिकंजा कसने में सक्रिय नहीं हो रही है। हाल ही के दो मामलों में भी ठगों ने अपना शिकार बनाकर पीड़ितों से मोटी रकम ऐंठ ली।
प्रकरण -1 : भूखंड बेचने के नाम पर पिता-पुत्र ने ठगे 8 लाख
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में पुराना आरटीओ मुकर्बपुर निवासी मुस्लिम ने सिविल लाइंस थाने में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने महानगर निवासी शमशाद हुसैन से 77.15 वर्ग मीटर के एक भूखंड का सौदा 23 जुलाई 2018 को किया था। जिसमें उसने शमशाद हुसैन को बैनामा के तौर पर एक बार एक लाख और दूसरी बार दो लाख रुपये दे दिए। इसके बाद शमशाद के पुत्र शाहनबाज ने अपना फोटो हस्ताक्षर करके इकरार नामा कर दिया। जिसके बाद पीड़ित को पता चला कि यह संपत्ति विवादित है। उसके बाद जब उसने शमशाद हुसैन से बैनामा कराने को कहा तो वह टालमटोल करने लगा। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़ित से पूरे आठ लाख रुपये ले लिए। लेकिन, जब बैनामा कराने को कहा तो पिता-पुत्र ने जान से मारने की धमकी दी।
प्रकरण -2 : साइबर ठगों ने डरा-धमकाकर हड़पी रकम
मझोला थाना क्षेत्र में भोला सिंह की मिलक निवासी पीड़ित ने तहरीर में बताया कि 2 सितंबर 2022 को उसके फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और बताया कि उसने पीड़ित के खाते में 7,000 रुपये जमा कर दिए हैं। अब तुम्हें हमारे बैंक खाते में सात दिन के अंदर 12,812 रुपये जमा करने हैं। पैसे जमा न करने पर पीड़ित को उसके अश्लील फोटो रिश्तेदारों को भेज देने की धमकी दी। जिसमें पीड़ित ने 9 सितंबर को पैसे आरोपी के खाते में जमा कर दिए। इसके बाद 9 सितंबर को आरोपी ने उसके खाते में फिर 14,000 रुपये डाल दिए और फोन करके दिन में 11 बजे तक 25,623 रुपये जमा करने को कहा और धमकाया। पीड़ित ने फिर उसके खाते में रकम डाल दी। आरोप है कि आरोपी ने फिर 16 सितंबर को पीड़ित के खाते में 14,000 रुपये और डाल दिए। इस तरह से ठगों ने पीड़ित से 73,235 रुपये ठग लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रकरण -3 : ट्रेनी डीएसपी से भी ऐंठे दो लाख
ट्रेनी डीएसपी ऐश्वर्या उपाध्याय डॉ. बीआर आंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 18 सितंबर को उनका एक कोरियर प्रोफेशनल कोरियर सर्विस से आना था लेकिन, समय पर कोरियर नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्होंने गूगल से कोरियर कंपनी का नंबर सर्च किया। तब कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने ऐश्वर्या उपाध्याय को बताया कि पूरा पता नहीं होने के कारण कोरियर डिलीवरी होल्ड कर दी गई है। इसके बाद ट्रेनी डीएसपी को लिंक भेजकर लिंक के माध्यम से 2 रुपये को यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद उनके खाते से दो बार में 96,355 रुपये और एक बार में 3500 रुपये के अलावा दूसरे बैंक खाते से 95,328 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद में बढ़े 81,000 घर, बढ़ेगी नगर निगम की आय...बोर्ड बैठक में 517 करोड़ का बजट हुआ मंजूर
