बहराइच: कैसरगंज सीओ कार्यालय में भीम आर्मी का अनिशितकालीन धरना शुरू, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कार्यालय पर भीम आर्मी के सदस्यों ने शनिवार सुबह से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सभी क्षेत्र के पुलिस की कार्य प्रणाली से काफी परेशान हैं। अब एसपी के जाने के बाद ही धरना खत्म करने की बात सभी कह रहे हैं।

कैसरगंज सर्किल क्षेत्र के पुलिस की कार्य प्रणाली के विरोध में भीम आर्मी के जिला संयोजक सुरेश पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आरोप है कि सर्किल के कई थानों में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के मामलों में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। 

शनिवार को भीम आर्मी के जिला संयोजक सुरेश पासवान के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भीम आर्मी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी कैसरगंज के कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

भीम आर्मी के सदस्यों के धरने को लेकर अफरा तफरी का माहौल है। इस अवसर पर भीम आर्मी के मंडल उपाध्यक्ष संतोष कुमार, तहसील अध्यक्ष कैसरगंज संतोष कुमार गौतम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : गोंडा : लखनऊ पहुंची छात्र पंचायत, गोंडा के छात्रों ने मांगा विश्वविद्यालय

संबंधित समाचार