बरेली: नगर निगम के निर्माण कार्य से 'जूना अखाड़ा के साधु-संत नाराज', बड़े आंदोलन की चेतावनी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जोगी नवादा में वनखंडी नाथ मंदिर स्थित जूना अखाड़ा के साधु-संतों ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साधु-संतों का कहना है कि नगर निगम उनके द्वारा संचालित दशहरा ग्राउंड, चारागाह, तालाब, गौशाला आदि संपत्ति को गलत तरीके से अपना बताकर निर्माण कार्य कराना चाह रहा है। जिसको लेकर आज कमेटी के सदस्यों ने एसएसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष महंत प्रेम गिरी ने बताया कि वारणसी के श्री पंच दर्शनाम जूना अखाड़ा की एक शाखा जोगी नवादा स्थित वनखंडी नाथ मंदिर में भी है। जिसकी कमेटी दशहरा ग्राउंड, चारागाह, तालाब, गौशाला आदि को संचालित करती है। लेकिन बीते दिनों नगर निगम ने इस संपत्ति को अनाधिकृत तौर पर अपना जताकर निर्माण कार्य शुरू कराने की कोशिश की। इस दौरान साधु-संतों के विरोध के बाद निर्माण कार्य को रोक दिया गया। 

जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि कोर्ट का स्टे ऑर्डर होने के बावजूद नगर निगम के अधिकारी मनमानी दिखाते हुए जमीन पर निर्माण कार्य कराना चाहते हैं, जोकि कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। जिसके चलते वह कमेटी के सदस्यों के साथ एसएसपी से मिलने के लिए पहुंचे और निर्माण कार्य को रुकवाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस मामले का समाधान नहीं हुआ तो हजारों-लाखों साधु-संत बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: गाली-गलौज का विरोध करना पड़ा भारी, दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दो भाइयों को किया घायल

 

संबंधित समाचार