'सैनिक के भूत' से शादी पड़ी भारी, तलाक के बाद भी 'जिंदगी नर्क', भेष बदलकर कर रहा परेशान!
Marriage with Ghost: बचपन में दादी के मुंह से शायद की कोई व्यक्ति हो जो भूत-प्रेत की कहानियां न सुनी हो। हालांकि आपने शायद ही किसी से सुना होगा कि उसे किसी भूत से प्यार हो गया या फिर उसने भूत से शादी कर ली। इस बीच ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है। पिछले साल एक महिला ने भूत से शादी की थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी।
भूत से प्यार पड़ा भारी
दरअसल पिछले साल ही एक 38 वर्षीय ब्रिटिश सिंगर रॉकर ब्रोकार्डे ने एडवर्डो नाम के एक भूत से हैलोवीन के मौके पर शादी की थी। ब्रोकार्डे के अनुसार एडवर्डो विक्टोरियन युग के एक सैनिक का भूत था और उससे मिलने के कुछ महीने बाद ही ब्रोकार्डे को एडवर्डो के भूत से प्यार हो गया था और दोनों ने शादी कर ली थी। उसकी शादी में कोई भी मेहमान नहीं आया था। पर शादी के कुछ महीने बाद ही अब महिला का मन पूरी तरह से बदल चुका है। महिला पेशे से सिंगर है।
भूत से शादी करके जिंदगी नर्क
महिला का दावा है कि उसे एक सैनिक के भूत से एक नज़र में ही प्यार हो गया था, उसने शादी भी कर ली लेकिन जल्दी ही उसे अपनी गलती का एहसास हो गया। जब भूत ने अपना रंग दिखाना शुरू किया तो ब्रोकार्ड ने ये कहकर उससे तलाक ले लिया। भूत से अलग होकर महिला जब अपनी ज़िंदगी जीना चाहती है, तो भूत ने उसका जीना दुस्वार कर दिया। वो हर जगह उसका पीछा करता रहता है। भूत से शादी के बाद महिला का दावा है कि उसकी जिंदगी नर्क बन चुकी है।
भूत करता है हमेशा परेशान
ब्रोकार्डे का दावा है कि तलाक के बाद वो दूसरे मर्दों के साथ जैसे ही नज़दीकियां बढ़ाती है, उसका भूत उसे परेशान करने लगता है। वो तलाक के बाद पेरिस ट्रिप पर गई थी, जहां भूत ने उसे खूब डराया। वो दूसरों की आइडेंटिटी लेकर उसके साथ पूरी छुट्टियों में रहा और महिला पहचान नहीं पाई। आखिरकार उसने खुद बताया कि वो एडवर्डो ही है। महिला का कहना है कि भूत दिखते भले ही आकर्षक हों लेकिन असल में वो डरावने ही होते हैं।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के लाइव डिबेट शो में इमरान खान को लेकर भिड़े दो नेता, खूब चले लात-घूंसे, Video वायरल
