लखनऊ : हत्याकांड की हकीकत जानने दिल्ली जाएगा सपा प्रतिनिधिमंडल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। दिल्ली में पिछले दिनों एक युवक की हत्या मामले का संज्ञान लेते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रतिनिधिमंडल को मौके पर जाकर इस बारे में विस्तृत जानकारी हासिल करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, आरोप है कि दिल्ली के शाहदरा जिले के थाना नन्द नगरी क्षेत्र के सुन्दर नगरी के एक मुस्लिम मानसिक रोगी लड़के द्वारा मन्दिर से केला उठाकर खा लेने पर कुछ लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस मामले को दबाने में लगी हुई है इसलिए सपा प्रतिनिधिमंडल हकीकत की जानकारी लेने सुन्दर नगरी दिल्ली जायेगा।

उप्र. से मंगलवार को जाने वाले प्रतिनिधि मण्डल में पार्टी के प्रदेश सचिव फकीर चन्द्र नागर, प्रवक्ता राज कुमार भाटी, पूर्व विधायक लोनी गाजियाबाद हाजी जाकिर अली, प्रदेश सचिव हाजी इसरार सिद्दीकी, प्रदेश सचिव बाबू सिंह आर्य, जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन गाजियाबाद, महानगर गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव और दिनेश गुर्जर विधान सभा अध्यक्ष लोनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ जिला जेल में कैदी ने की आत्महत्या, जानें वजह

संबंधित समाचार